Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MP के टूरिस्ट प्लेस की जानकारी अब मोबाइल पर:विदेशों की तरह क्यूआर कोड स्कैन करते ही हिंदी, अंग्रेजी, तमिल में सुने सबकुछ

मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थानों की जानकारी अब आप अपने मोबाइल से भी जान सकते हैं। यह होगा बस एक क्यूआर कोड को स्कैन करने से। पर्यटकों को अब पर्यटन स्थलों को जानने के लिए गाइड रखने की जरूरत नहीं होगी। भोपाल के अलावा इंदौर, धार, उज्जैन, ग्वालियर और खरगोन के ऐतिहासिक जगहों पर यह कोड लगाए गए हैं। स्कैन करते ही ऑडियो के माध्यम से उस स्थल की पूरी जानकारी मिलेगी। अभी इसमें तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में यह सुविधा दी गई है। इसके बाद अन्य विदेशी भाषाओं को भी इसमें पर्यटकों की सुविधा के अनुसार शामिल किया जाएगा।

मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्‍वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम से ट्रेवल बडी ऐप (ट्रेवल ऑडियो गाइड ऐप) लॉन्च किया। मिंटो हाल से इसकी शुरुआत की गई है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की तरफ से अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय और सागो संस्था से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वरुण इनबसेकरन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कोड विशेष तौर पर उन्हीं स्थलों पर लगाए जाएंगे, जहां पर गाइड की सुविधा नहीं है। प्रदेश के अधिकांश पर्यटन स्थलों पर गाइड नहीं होने से पर्यटकों को उस जगह कोई जानकारी नहीं मिल पाती है। इस कारण यह सुविधा ऐसे स्थलों पर शुरू की जा रही है।

मिंटो हॉल के अलावा प्रदेश के 12 और अलग-अलग जगहों पर यह कोड लगाए जाएंगे।
मिंटो हॉल के अलावा प्रदेश के 12 और अलग-अलग जगहों पर यह कोड लगाए जाएंगे।

सागो बडी ऐप से पर्यटक अपने मोबाइल में क्‍यूआर कोड स्‍कैन कर ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिसे स्कैन कर पर्यटन स्थल का इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

जानकारी अनुसार मिंटो हॉल के अलावा प्रदेश के 12 और अलग-अलग जगहों पर यह कोड लगाए जाएंगे। यह सुविधा 3 भाषा हिंदी, तमिल और इंग्लिश में उपलब्ध होगी। आने वाले समय में अन्य लैंग्वेज भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रबंध संचालक पर्यटन निगम एस विश्वनाथन ने कहा कि विदेशों में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को जानकारी देने के लिए क्यूआर कोड महत्वपूर्ण होता हैं। इसकी उपयोगिता को देखते हुए मध्यप्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर क्यूआर कोड लगाने का नवाचार किया जा रहा है। अभी हिंदी, अंग्रेजी और तमिल भाषा में ऑडियो उपलब्ध है। पर्यटकों के अनुभव और मांग के आधार पर भाषा के विकल्प बढ़ाए जाएंगे।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की तरफ से अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय और सागो संस्था से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वरुण इनबसेकरन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। अपर प्रबंध संचालक श्रोत्रिय ने बताया कि प्रदेश के अन्य 12 पर्यटन स्थलों पर भी क्यूआर कोड लगाए जायेंगे। इंदौर का राजवाड़ा और लालबाग, धार का मांडू, उज्जैन का वेधशाला और त्रिवेणी संग्रहालय, खरगोन का अहिल्या फोर्ट, भोपाल का राज्य और जनजातीय संग्रहालय, ग्वालियर का गुजरी महल और ग्वालियर फोर्ट एवं छतरपुर का धुबेला और खजुराहो मंदिरों पर लगाया जाएगा।

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की तरफ से अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय और सागो संस्था से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वरुण इनबसेकरन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की तरफ से अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय और सागो संस्था से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वरुण इनबसेकरन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

सागो बडी ऐप से मध्यप्रदेश के प्रमुख दर्शनीय स्थलों एवं गन्‍तव्‍यों की संपूर्ण जानकारी पर्यटक अपने मोबाईल में क्‍यूआर कोड स्‍कैन कर ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे जिसे स्कैन कर पर्यटन स्थल का इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस सुविधा शुभारंभ का राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्‍वेंशन सेंटर से किया जा रहा है।

ऐसे करें ऐप डाउनलोड

मोबाईल में प्‍ले स्‍टोर पर जाकर सागो बडी ऐप को डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद आपको भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद सागो बडी ऐप में क्‍यूआर कोड स्‍कैन करने से पर्यटन स्‍थल से संबंधित संपूण जानकारी ऑडियो फॉर्मेट में सुनी जा सकेंगी।

सागो बडी ऐप (Sago Buddy App)

सागो ट्रैवल बडी एक यात्रा एप है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा यात्रा सूचनाओं को मिलाकर यात्रियों/पर्यटकों के अनुभव बढ़ाया जा सकता है। इस में यात्रियों की आवश्यकता, रुचि,आयु अनुसार विभिन्न भाषाओं में श्रव्य टूर उपलब्ध है। सागो जीपीएस सूचना, क्यूआर कोड, इमेज सर्च और एग्जिबिटनंबर जैसे सुविधा से सूचना उपलब्ध करवाता है

कुशाभाऊ ठाकरे कन्‍वेंशन सेंटर में 12 स्‍थानों में क्‍यूआर कोड

  • कुशाभाऊ ठाकरे हॉल
  • 1909, द क्राउन ऑफ भोपाल
  • कुशाभाऊ ठाकरे हॉल का प्रवेश द्वार
  • लॉन
  • माखन लाल चतुर्वेदी मीडिया रूम
  • नवाब कुदसिया बेगम हॉल
  • नवाब हमीदुल्‍ला खान ऑडिटोरियम हॉल
  • नवाब शाहजहां बेगम हॉल
  • नवाब सिकंदर जहां बेगम हॉल
  • ओल्‍ड सेक्रेट्रिएट
  • राजा भोज हॉल
  • व्‍यूयर गैलरी
पहले चरण में इन 12 पर्यटन स्थलों की जानकारी क्यू आर कोड से ले सकते हैं।
पहले चरण में इन 12 पर्यटन स्थलों की जानकारी क्यू आर कोड से ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ