Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी:1.72 करोड़ में बिकी खजराना मंदिर की दुकान; 70 वर्गफीट जगह के लिए लगी इतनी बोली

स्वच्छता में देश में 6 बार परचम लहराने के बाद इंदौर अब कमर्शियल प्रॉपर्टी में भी नंबर वन बन गया है। इंदौर में इस दीपावली पर देश की सबसे बड़ी कमर्शियल डील हुई है। खजराना मंदिर परिसर की दुकान के लिए हुई इस नीलामी में 70 वर्गफीट की दुकान के लिए 1.72 करोड़ रुपए की बोली लगी। इस तरह से इस छोटी सी दुकान के लिए करीब ढाई लाख रुपए प्रति वर्ग फीट का भाव मिला।

खास बात यह है IDA व खजराना मंदिर समिति की नीलामी प्रक्रिया के नियमों के अनुसार इस दुकान पर केवल खजराना गणेश मंदिर के लिए लड्‌डू, हार-फूल व पूजन सामग्री ही बेची जाएगी। दुकान इंदौर के खजराना गांव के देवेंद्र ठाकुर ने ही खरीदी है। वे खजराना गणेश के परम भक्त हैं।

खजराना गणेश मंदिर परिसर में हार-फूल और मूर्तियों की ही दुकानें लगती हैं। यहीं मंदिर परिसर की दो दुकानों को नीलाम किया गया।
खजराना गणेश मंदिर परिसर में हार-फूल और मूर्तियों की ही दुकानें लगती हैं। यहीं मंदिर परिसर की दो दुकानों को नीलाम किया गया।

दुकान का ऑफसेट प्राइज 30 लाख रुपए था
लंबे समय से मंदिर परिसर स्थित दुकान नं. 1-ए और 20-ए को बेचा जाना था। इसके तहत मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर इन दोनों दुकानों की नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। IDA के माध्यम से इसका विज्ञापन और नीलामी प्रक्रिया कराई गई। नीलामी विज्ञापन में दुकान 1-ए (करीब 70 वर्गफीट) के लिए ऑफसेट प्राइज (कम से कम) 30 लाख रु. रखा था। दीपावली के दिन जब दुकान के लिए बुलवाई गई बोलियां खोली गईं तो उसने सभी को चौंका दिया। दुकान खरीदने के लिए छह गणेश भक्तों ने भाव लगाए थे।

ऐसी बढ़ती गई बोली

  • पहली बोली अंशु मौर्य ने 40 लाख रु. की लगाई।
  • दूसरी बोली दीपक राठौर ने 60.80 लाख रु. लगाई।
  • तीसरी बोली अर्जुनसिंह ठाकुर ने 91.11 लाख रु. लगाई।
  • फिर चौथी बोली शुभम माथुर ने 1.11 करोड़ रु. लगाई।
  • फिर पांचवे नंबर पर उदय यादव एंड अदर्स ने 50 लाख रु. बढ़ाते हुए 1.61 करोड़ रु. लगाई।
  • सबसे आखिरी में छठे नंबर पर देवेंद्र राठौर ने 1.72 करोड़ रु. की बोली लगाई। इसके बाद किसी के आगे नहीं बढ़ने पर यह बोली फाइनल कर दी गई।

पहली दुकान से वंचित मौर्य को दूसरी दुकान मिली
इसी तरह दूसरी दुकान 20-ए के लिए ऑफसेट प्राइज 20 लाख रु. रखा गया था। इसके लिए गणेश भक्त अंशु मौर्य आगे आए। मौर्य ने पहली दुकान (1-ए) के लिए भी सबसे पहले 40 लाख रु. की बोली लगाई थी। उन्होंने दूसरी दुकान के लिए 22.51 लाख रु. की बोली लगाई। अन्य किसी के आगे नहीं आने पर यह दुकान मौर्य के लिए फाइनल कर दी गई।

देवेंद्र ठाकुर ने लड्‌डू, हार-फूल व पूजन सामग्री बेचने के लिए ही यह दुकान खरीदी है। वे दुकान से खजराना गणेश के लिए भक्तों को प्रसादी और पूजन सामग्री बेचेंगे।
देवेंद्र ठाकुर ने लड्‌डू, हार-फूल व पूजन सामग्री बेचने के लिए ही यह दुकान खरीदी है। वे दुकान से खजराना गणेश के लिए भक्तों को प्रसादी और पूजन सामग्री बेचेंगे।

एक माह में भरेंगे 1.72 करोड़ रु. की राशि
देवेंद्र ठाकुर खजराना गांव के हैं व संपन्न परिवार से आते हैं। 1.72 करोड़ की दुकान मिलने के बाद उन्होंने इसे भगवान श्रीगणेश का आशीर्वाद माना। दीपावली के दिन बोली फाइनल होने के बाद उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और कहा कि वे नियमों के तहत एक माह में यह राशि भर देंगे।

अधिकारियों ने दोहराया कि नियमों-शर्तों के तहत दुकान पर सिर्फ लड्‌डू, हार-फूल व पूजन सामग्री ही बेची जाएंगी। दुकान से मिलने वाली 1.72 करोड़ रु. की राशि खजराना गणेश मंदिर परिसर के खाते में जमा होगी। इसका उपयोग मंदिर के विकास व धार्मिक कामों के लिए होगा।

दुकान खरीदने वाले देवेंद्र ठाकुर इंदौर के संपन्न परिवार से हैं। उन्होंने इस दुकान को भगवान गणेश का आशीर्वाद माना है। वे एक माह में दुकान खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
दुकान खरीदने वाले देवेंद्र ठाकुर इंदौर के संपन्न परिवार से हैं। उन्होंने इस दुकान को भगवान गणेश का आशीर्वाद माना है। वे एक माह में दुकान खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।

इंदौर ने भारत ही नहीं हांगकांग को भी पीछे छोड़ा
इसके पूर्व मुंबई में वेदांता फाउंडेशन की ट्रस्टी रण अग्रवाल ने वर्ली क्षेत्र में सबसे महंगा फ्लैट खरीदा था। करीब 3100 वर्गफीट का यह फ्लैट 45 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। तब इसका रेट 1.45 लाख रु. प्रति वर्गफीट था जबकि खजराना दुकान की जो दुकान बिकी है, उसका दाम दोगुना से भी ज्यादा 2.50 लाख रु. प्रति वर्गफीट है। कुछ समय पहले पहले टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने पेंड्रा रोड पर 1.43 लाख रु. प्रति वर्गफीट के रेट से फ्लैट खरीदा था। मुंबई की ये दोनों प्रॉपर्टी रेसिडेंशियल क्षेत्र की है। दूसरी ओर कौरबे (हांगकांग) में सबसे महंगी प्रॉपर्टी का रेट करीब 2 लाख रु. (भारतीय मुद्रा के अनुसार) वर्गफीट है।

खजराना मंदिर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

चढ़ावे में भी नंबर वन है खजराना मंदिर, पढ़िए

भक्तों ने किया करोड़ों का दान

खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास और अन्य विकास कार्यों के लिए 6.5 करोड़ का दान मिला था। पांच मंजिला भवन में संतों के लिए प्रवचन हॉल भी रहेगा।
खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास और अन्य विकास कार्यों के लिए 6.5 करोड़ का दान मिला था। पांच मंजिला भवन में संतों के लिए प्रवचन हॉल भी रहेगा।

8 महीने पहले दो भक्तों ने खजराना मंदिर प्रबंधन समिति को 5 और 1.50 करोड़ रुपए दान करने का प्रस्ताव दिया था। इस राशि से मंदिर परिसर में 10 हजार वर्गफीट में भक्त निवास बनेगा। 

सिंहासन के लिए दान की चांदी

भक्त ने भगवान गणेश के नए चांदी के सिंहासन के लिए 5 किलो 26 ग्राम चांदी दान की। भक्त ने चांदी के 10 छोटी सिल्ला मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट को दी।
भक्त ने भगवान गणेश के नए चांदी के सिंहासन के लिए 5 किलो 26 ग्राम चांदी दान की। भक्त ने चांदी के 10 छोटी सिल्ला मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट को दी।

खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के चांदी के सिंहासन के लिए भक्तों ने चांदी का दान किया। 9 महीने पहले एक भक्त ने मंदिर को 5 किलो 26 ग्राम चांदी दान की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ