Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नए नियम:एक कनेक्शन पर अब सालभर में 15 से ज्यादा गैस सिलेंडर नहीं मिलेंगे

  • 50 गैस एजेंसियां हैं इंदौर में
  • 06 लाख के करीब गैस कनेक्शन

अब एक गैस कनेक्शन पर एक साल में 15 से अधिक एलपीजी सिलेंडर नहीं मिलेंगे। गैस सिलेंडर लेने की वार्षिक संख्या पर करीब चार साल पहले हटाया गया प्रतिबंध वापस लगा दिया गया है। देश की तीनों प्रमुख एलपीजी कंपनियाें इंडियन ऑइल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने एजेंसियों को नई व्यवस्थाओं और नियमों से जुड़ी सूचना दे दी है।

इंदौर में तीनों कंपनियों की करीब 50 एजेंसियां हैं और 6 लाख गैस कनेक्शन हैं। साल के 15 गैस सिलेंडर पर सरकार द्वारा दी जा रही प्रति सिलेंडर करीब 21 रुपए की सब्सिडी जारी रहेगी। 15 से अधिक गैस सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी को जरूरत से जुड़े सभी दस्तावेज देना होंगे।

इंदौर गैस एजेंसी एसोसिएशन के पंकज जैन ने बताया, 1 अक्टूबर से नए नियम लागू कर दिए हैं। एजेंसियों को कंपनियों ने ईमेल के माध्यम से जानकारी दी है। साल के 15 सिलेंडर के साथ एक महीने में दो से अधिक सिलेंडर भी नहीं दिए जाएंगे। करीब चार साल पहले सिलेंडर पाने के लिए महीने या साल की कोटा लिमिट खत्म कर दी गई थी।

संख्या तय करने की मुख्य वजह घरेलू गैस सिलेंडर का कमर्शियल उपयोग अधिक होने की लगातार शिकायतों का मिलना है। घरेलू गैस की तुलना में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत लगभग दोगुनी है। सिलेंडर की संख्या फिक्स होने से होटल, रेस्त्रां सहित अन्य व्यावसायिक उपयोग में घरेलू गैस का इस्तेमाल कम हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ