Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिवराज, नरेन्द्र, ज्योतिरादित्य रथ में एक साथ...:ग्वालियर में CM ने किया रोड शो, शिवराज बोले-विकास के लिए बहन सुमन को वोट दें

ग्वालियर में रविवार रात सीएम शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह , केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा व 66 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया है। बारिश के कारण करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुए रोड शो में CM शिवराज, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और तोमर एक ही रथ पर एक साथ नजर आए। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि ग्वालियर का विकास सिर्फ भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा ही करा सकती हैं, इसलिए बहन सुमन को वोट देकर विजयी बनाएं।

खुले रथ में CM लोगों के अभिवादन को स्वीकारते हुए आगे बढ़े चले जा रहे थे। रोड शो कोटेश्वर मंदिर रोड से शुरू हुआ था जो घासमंडी के संकरे रास्ते से होते हुए किलागेट और हजीरा पहुंचा। इसके बाद मुरार जिला अस्पताल से दूसरा रोड शो शुरू हुआ तो अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार से होता हुआ बारादरी चौराहा पहुंचा है।

रोड शो के दौरान सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
रोड शो के दौरान सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण 6 जुलाई को ग्वालियर में नगर निगम सहित 7 नगरीय निकाय के लिए मतदान होना है। प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में ग्वालियर में CM शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ग्वालियर विधानसभा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा में रोड शो के माध्यम से लोगांे के बीच पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा के लिए वोट मांगे। रोड शो के दौरान सीएम सहित केन्द्रीय मंत्रियों का सड़क पर जमकर स्वागत किया है। लोग छतों से फूल बरसाते हुए नजर आए तो कोई सड़क पर माला लेकर खड़ा नजर आया। रोड शो के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद नजर आए।
सबका साथ सबका विकास
- सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास विचारधारा के साथ चलती है। ग्वालियर-चंबल अंचल में नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार विकास की योजनाएं ला रहे हैं। शहर का विकास और तेजी करवाना है तो बहन सुमन शर्मा को जिताकर महापौर बनाएं। फिर देखिए
जनता के अभिवादन देख खुश हुए सीएम
- ग्वालियर में सीएम को जिस तरह से रोड शो में जनता का प्यार मिला वह काफी खुश नजर आए। वह बार-बार स्वागत करने वालों को हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकारते हुए नजर आए। बीच बीच में कार्यकर्ताओं की फूलों की माला फेंकते हुए नजर आए हैं।
जमीन से लेकर छतों तक पुलिस जवान थे तैनात
- सीएम के रोड शो में कोई हरकत न हो जाए इसके लिए पुलिस ने अपने स्तर पर काफी इंतजाम किए थे। सड़क पर रोड शो के रूट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इसके साथ ही बीच-बीच में छतों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था। जितनी भरी तीन मंजिला इमारद थी उनको वॉच टॉवर बनाकर फोर्स तैनात किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ