Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए कार्टूनिस्ट देवेन्द्र सर की पाठशाला छः मई से


इंदौर। स्टेट प्रेस क्लबम.प्र. आगामी 67 एवं 8 मई 2022 को अभिनव कला समाज में मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए तीन दिवसीय कार्टून एवं चित्रकारी कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट देवेन्द्र शर्मा इस कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।

 

स्टेट प्रेस क्लबम.प्र. के मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों के लिए मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला के अंतिम दिन बच्चों को मैजिक भी सिखाया जाएगा। कार्यशाला के लिए पहले आओपहले पाओ के आधार पर 50 बच्चों का पंजीयन किया जाएगा। मोबाईल नंबर 9826667063 पर पंजीयन कराया जा सकता है। कार्यशाला का समय प्रातः 8:00 से 9:30 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण से संबंधित समस्त सामग्री आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

 

श्री शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षणकर्ता देवेन्द्र शर्मा की कार्टूनिस्ट के रूप में देश-व्यापी पहचान है। उन्हें कई राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाज़ा गया है। श्री शर्मा ने लंबे समय तक नईदुनिया में कार्टूनिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। नवभारत टाइम्स के बाद वे इन दिनों अमर उजाला के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

 

नगद पुरस्कार भी

 

सांध्य दैनिक 6PM के चेयरमैन एवं समाजसेवी संजय लुणावत ने मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित कार्टून शिविर में बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों के लिए 21,000 के चार पुरस्कार देने की घोषणा की है। 11,000/-, 5000/-2500/- एवं 2500/- रुपए के नगद पुरस्कार शिविर के अंतिम दिन प्रदान किए जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ