Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में भी 11 मई तक मनाया जायेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव मुख्य कार्यक्रम 8 मई को

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तैयारियों की समीक्षा की

इंदौर 4 मई2022

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा पर लागू राज्य शासन की महत्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस  योजना के अंतर्गत आगामी 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। इसके तहत इंदौर जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यक्रम 8 मई को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम की तैयारियों की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

     

      इंदौर जिले में  की जा रही तैयारियों की कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।  इंदौर जिले में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोचलिंगानुपात में सुधारबालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में एक अप्रैल 2007 से लाडली लक्ष्मी योजना लागू है। योजना अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं को उनके 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक लाख 18 हजार रूपये प्रदान किये जाने का आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता हैं। उनके कक्षा 6 टी9 वी11 वी एवं 12 वी में प्रवेश पर छात्रवृती प्रदान की जाती हैं। मध्यप्रदेश में अभी तक 42 लाख से अधिक लाड़ली बालिकाओं को लाभांवित किया जा चुका है। इन्दौर जिले में एक लाख 77 हजार से अधिक बालिकाओं को पंजीकृत किया जा चुका हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिवर्ष 02 मई को "लाडली लक्ष्मी उत्सव" आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं। इसी उपलक्ष्य में 08 मई 2022 को  मुख्यमंत्री श्री चौहान लाडली लक्ष्मी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण बेवकास्ट के माध्यम से किया जायेगा। उत्सव के तहत् लाडली बालिकाओं के शारीरिकमानसिक एवं बौद्धिक विकास को बढावा देने वाली विभिन्न सृजनात्मक एवं खेल स्पधाओं का आयोजनएक्सपोजर विजिट प्रशिक्षण सत्रों एवं उत्कृष्ट बालिकाओं को सम्मानित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ