Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीएम केयर फंड:कोविड में मां-पिता को खो चुके 7 बच्चों के खाते में पहुंचे 10-10 लाख रुपए

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद रहे। - Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद रहे।
  • प्रधानमंत्री से वर्चुअली जुड़े पर बात न हाे सकी, पहले हर महीने भत्ते के 2 हजार रुपए मिलते थे, अब 4 हजार मिलेंगे

कोविड में मां-पिता को खो चुके बच्चों से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली मुलाकात की। इंदौर के ऐसे 7 बच्चे जो 18 साल के हैं, उनके खाते में 10-10 लाख रुपए पीएम केयर फंड के तहत डाले गए। कुल 26 बच्चों के खाते में 20-20 हजार रुपए छात्रवृत्ति के और पिछले तीन-तीन महीनों के मासिक आने वाले दो-दो हजार रुपए के हिसाब से 6 हजार रुपए डाले गए।

पीएम ने घोषणा की कि जिन बच्चों को अभी 2 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते थे, अब उन्हें 4-4 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इंदौर एनआईसी से इस कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह जुड़े। हालांकि इंदौर के किसी भी छात्र से पीएम की बात नहीं हो पाई।

प्रधानमंत्री ने बच्चों को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन की पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड भी सौंपे गए। महिला व बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने बताया अतिथियों ने स्कूली बैग और अन्य सामग्री वितरित की।

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत ऐसे बच्चों के रहने व खाने की व्यवस्था करना, शिक्षा व छात्रवृत्ति के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना, उनके आत्मनिर्भर अस्तित्व के लिए 23 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर उन्हें 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देना प्रमुख उद्देश्य है।

आज सीएम मिलेंगे इन बच्चों से

शहर में ऐसे 513 बच्चे हैं, जिन्होंने अपने किसी परिजन (माता-पिता, भाई या बहन) को खोया है। इनसे मंगलवार शाम 5 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान नृसिंह वाटिका में मिलेंगे। करीब एक घंटा सीएम इन बच्चों के साथ गुजारेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ