Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर: हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़ी भीड़

 

रणजीत हनुमान मंदिर में तैयार किया हनुमंत वाड़ा, सुबह से चल रहा दर्शन का सिलसिला

प्रकटोत्सव के तहत हनुमान जी की आरती की गई।
1 of 5
हनुमान जयंती पर शहर में उत्साह का माहौल है। हनुमान मंदिरों में आकर्षक  श्रृंगार किया गया है। सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। 
रणजीत हनुमान मंदिर में तैयार किया हनुमंतवाड़ा
2 of 5
मंदिर में सुबह छह बजे भगवान की जन्मोत्सव आरती हुई। मिठाई, फल, नमकीन आदि का भोग लगाया। हनुमान जी का आकर्षक शृंगार किया गया। जन्मोत्सव की आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। नियमित दर्शनार्थियों  के अलावा अन्य भक्त भी पहुंचे। सुबह से भक्तों के आगमन का सिलसिला चल रहा है। यहां हनुमंत वाड़ा तैयार किया गया। भगवान से लेकर भक्त मंडल के सदस्य सभी महाराष्ट्रीयन वेशभूषा में नजर आए।
रणजीत हनुमान मंदिर में की गई विशेष सजावट
3 of 5
भक्तों के दर्शन की अलग व्यवस्था की गई है। जिग-जैग पैटर्न से दर्शन किए जा सकेंगे। यहां से भक्तों की कतार लगेगी जो हॉल तक जाएगी। हॉल से दर्शन हो सकेंगे। 
इधर गर्मी को देखते हुए मंदिर परिसर में टैंट और कालीन की व्यवस्था की गई है। कूलर भी लगाए गए हैं। भक्त मंडल के सदस्य यहां आने वाले भक्तों को पानी और शरबत पिलाएंगे। मंदिर में भजन गायक पीयूष भावसार और शुभम प्रजापत सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। हनुमान जयंती के मौके पर सुबह से रात तक करीब 50 हजार से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है। 
 
हनुमान जी का किया स्वर्ण श्रृंगार
4 of 5
रणजीत हनुमान मंदिर के अलावा शहर के पंचकुइयां स्थित वीर बगीची हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यहां वीर अलीजा सरकार का स्वर्ण श्रृंगार होगा। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है। फूल बंगला सजाया गया है। शाम पांच बजे महाआरती होगी। अग्रसेन प्रतिमा चौराहा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर भक्त मंडली के द्वारा श्री एकादश रूद्र 11 मुखी हनुमान प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह प्राक्टयोत्सव आरती हुई। इसके बाद सुंदरकांड पाठ हुआ। 10 बजे महाआरती हुई। शाम 7.30 बजे महाआरती होगी।
मनोहारी रूप में दर्शन दे रहे हैं हनुमानजी
5 of 5
बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर श्री पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी का जयंती महोत्सव अंतर्गत सुबह साढ़े 6 बजे जन्म महोत्सव आरती हुई। शाम 7 बजे भोग श्रृंगार दर्शन आरती, शाम 5 बजे रामायण पूर्णाहुति, हवन और शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन होगा। श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में शनिवार को हनुमान प्राकट्य महोत्सव में सुबह 6 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक एवं श्रृंगार हुआ। प्रकटोत्सव आरती हुई । गीता भवन पर शनिवार को सुबह 6 बजे से हनुमान मंदिर पर भव्य श्रृंगार के साथ महाभिषेक-पूजन तथा सामूहिक महाआरती हुई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ