देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की सीईटी (कॉमन एंट्रेस टेस्ट) जिस नई एग्जाम के जरिये एडमिशन हाेना है, उसके लिए रजिस्ट्रेशन का शुल्क 650 रुपए है, जबकि सीईटी का 1500 रु. शुल्क तय था। रजिस्ट्रेशन शुरू हाे चुके हैं। अब सीईटी की जगह यूजीसी द्वारा आयाेजित सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के जरिये यूनिवर्सिटी टीचिंग विभागाें में एडमिशन हाेना है। एमपी बाेर्ड के छात्राें काे 12वीं के रिजल्ट का इंतजार किए बिना रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए।
वहीं सीबीएसई छात्राें की ताे परीक्षा भी शुरू नहीं हुई है, लेकिन वे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिन छात्राें को यूनिवर्सिटी के यूजी और इंटीग्रेटेड काेर्स में प्रवेश लेना है, वे वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। एक ग्रुप के काेर्स के लिए 650 और दाे के लिए 1300 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा। पहले दाैर में यूजी व इंटीग्रेटेड के 24 काेर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं।
यह कोर्स हैं शामिल
यूजी: बीकॉम ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स, बीए ऑनर्स, बीकॉम एटीएम, बीए मॉस कम्युनिकेशन, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य।
इंटीग्रेटेड: बीए एलएलबी, एमबीए (एमएस), एमबीए (ईकॉमर्स-5 ईयर), एमबीए फॉरेन ट्रैड (5 ईयर), एमबीए टूरिज्म (5 ईयर) एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (5 ईयर), एमसीए व एमटैक सहित अन्य।
जुलाई अंत या अगस्त की शुरुआत में एग्जाम
खास बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद छात्राें के पास एग्जाम की तैयारी का खासा समय रहेगा। एग्जाम जुलाई माह के अंत या अगस्त के प्रथम सप्ताह में हाेगी।
काउंसलिंग: सीईटी की तरह ही हाेगी
रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग यूनिवर्सिटी में ही हाेगी, लेकिन कटऑफ में नेशनल मेरिट जुड़ जाएगी, क्याेंकि इस बार पूरे देशभर से छात्र आवेदन करेंगे।
0 टिप्पणियाँ