खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद इंदौर प्रशासन भी अलर्ट पर है। खासकर हनुमान जयंती को लेकर। प्रशासन ने अभी से एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। इंदौर शहर के अलावा देपालपुर और महू पर भी खास नजर है। अफसरों को हर आयोजन और हर पब्लिक मूवमेंट पर नजर रखने के लिए आंतरिक तौर पर कहा गया है। अफसर तहसील और थानावार बैठकें भी कर रहे हैं।
कलेक्टर मनीष सिंह ने दो दिन पहले ही इसे लेकर सभी एडीएम को कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में अभी से व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। संभाग आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा व आईजी राकेश गुप्ता ने भी गुरुवार को संभाग के सभी कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ