Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महू में बोले कैलाश विजयवर्गीय:बाबा साहब का स्मारक बनाने की चिंता

डॉ. भीमराव अबंडेकर की जयंती के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय महू पहुंचे। महू में उन्होंने बाबा साहब की स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि आज दो महान विभूतियों का अवतरण दिवस है। दोनों ने ही जियो और जीने दो और सामाजिक समरसता के संदेश दिए है। बाबा साहब के स्मारक के निर्माण की चिंता भाजपा ने की है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर संविधान निर्माता हैं। मैं आज बाबा साहब अंबेडकर और महावीर भगवान को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। खरगोन मामले पर दिग्विजय सिंह के बयान को विजयवर्गीय ने शर्मनाक करार दिया।

विजयवर्गीय ने कहा कि बाबा साहब ने जिस तरह भारत का संविधान लिखा, आज सारा देश उनके प्रति नतमस्तक है। उन्हें भाजपा और कांग्रेस में न बांटे। हमारा सौभाग्य है कि बाबा साहब की जन्म स्थली को डेवलप करने का काम हमने किया है। हमारी सरकार ने किया है। जब उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह सीएम बने तब मैं PWD मंत्री था। मेरे समय में यहां पर काम शुरू हुआ। उसके बाद बाबा साहब के स्मारक स्थल का विकास भी हमने किया है। बाबा साहब के सच्चे अनुयायी कौन है ये देखने की आवश्यकता है। विजयवर्गीय ने खरगोन की घटना को लेकर कहा कि अभी वहां कर्फ्यू लगा है और अभी वहां किसी मंत्री को जाना भी नहीं चाहिए। प्रशासन को अपना काम करने के लिए पूरी छूट देना चाहिए। मैं ये मानता हूं कि प्रशासन वहां काम कर रहा है और दोषियों को चिह्नित कर रहा है। वीडियो में जिन-जिन के चेहरे दिखाई दे रहे हैं उन्हें गिरफ्तार कर रहा है। इसलिए जितना समय प्रशासन को चाहिए उतना देना चाहिए।

दिग्विजयसिंह का ट्वीट शर्मनाक
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया तो उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पर FIR दर्ज हुई है। एक ऐसा गंभीर नेता जो 10 साल तक सीएम रहा है और ऐसा गैर जिम्मेदाराना ट्वीट करें, शर्मनाक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ