Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वास्थ्य मेले का आयोजन 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक

इंदौर 16 अप्रैल, 2022

            "आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के अंतर्गत इंदौर जिले के विकासखण्ड हातोददेपालपुरमानपुर एवं सांवेर में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि उक्त मेले में स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी के साथ-साथ विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली जनसंख्या का "आयुष्यमान भारत डिजिटल मिशन" के अंतर्गत विशिष्ट स्वास्थ्य आई. डी. (पहचान पत्र) बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ संचारीगैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जागरूकता भी उत्पन्न की जाएगी। बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान हेतु स्क्रीनिंग एवं निदान हेतु बुनियादी जांचदवाइयों के साथ विषय विशेषज्ञों की सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी।

            स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगेजिसमें आरबीएसकेगर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण (हाय रिस्क)परिवार कल्याण परामर्शटीकाकरणएनसीडीटीबीनेत्र परीक्षणडेंटल चेकअपमेडिसिनस्त्री रोगनाक-कान-गलारक्त की जाँचकुष्ठटीबी रोगों की स्क्रीनिंग काउंटर लगाए जाएंगेऔषधि वितरण काउंटर तथा मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर भी बनाए जाएंगे। मेले का समय प्रातः 10 से सायं 04 बजे तक रहेगा। इन स्वास्थ्य मेलो का उद्देश्य हितग्राहियों की एक ही स्थान पर जांचनिदानसेवा एवं औषधि की उपलब्धता के साथ-साथ परामर्शदात्री सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाना है।

            स्वास्थ्य मेले के आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभागआयुषस्कूली शिक्षा विभागचिकित्सा शिक्षा विभागपंचायती राज विभाग के साथ-साथ आईएमएनर्सिंग होम एसोसिएशनलायंस क्लबनिजी लैब एवं निजी मेडिकल कॉलेज भी सहयोग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ