शुक्रवार को बाबा महाकाल को तिल चतुर्थी के अवसर पर गणेश स्वरूप श्रंगार किया गया। ज्योतिर्लिंग को फूलों से भी सजाया। अबीर व चंदन से खास श्रंगार किया।
भस्म रमाने के पहले महाकाल के दर्शन।
शिखर पर चांदी का मुकुट पहनाकर रुद्राक्ष की मालाओं से जटा बनाई गई।
भस्म रमाने के बाद महाकाल के दर्शन।
भगवान को तिल से बनी मिठाइयों का भोग लगाया।
शक्तिपीठ मां हरसिद्धि के प्रात:कालीन आरती के दर्शन
शक्तिपीठ मां हरसिद्धि के प्रात:कालीन आरती के दर्शन।
0 टिप्पणियाँ