इंदौर l सोमवार 17 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे जनसंपर्क कार्यालय नेहरू पार्क में संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त संचालक डॉ. आर. आर. पटेल, प्रभारी सहायक संचालक महिपाल अजय एवं श्री दिनेश कपूर जी स्टेनो का पत्रकारों की संस्था जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) द्वारा उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों तथा जनसंपर्क विभाग व पत्रकारों के बीच उचित समन्वय बनाएं रखने व बिना किसी भेदभाव के साप्ताहिक/मासिक समाचारपत्रों के प्रतिनिधियों को भी उचित सम्मान प्रदान करने पर हृदय से आभार प्रकट करते हुए जनसंपर्क विभाग के उक्त अधिकारियों का संस्था अध्यक्ष जवाहर लाल चांदवानी के नेतृत्व मे शॉल श्रीफल हार फूल से सम्मान कर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया l गरिमामय कार्यक्रम में पत्रकार गण सर्वश्री डॉ महेश गुप्ता, करण मेनारिया, जितेंद्र माहेश्वरी, जितेंद्र नायक, रामलाल प्रजापति, लक्ष्मीनारायण पटेरिया, सुरेश कटलाना, जयप्रकाश सूर्यन, रणवीर सिंह होरा, लक्की भाटिया, श्रीमति सपना मिश्रा, सुभाष गुप्ता, आशीष शिंदे, सचिन नेमा, संजय मित्तल, आनंद डिगवानी, राजेंद्र सचदेव, मयंक चांदवानी श्रीराम कर्मा इत्यादि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की l
धन्यवाद
अध्यक्ष-जवाहर लाल चाँदवानी
सचिव-डॉ. महेश गुप्ता
उपाध्यक्ष-करण मेनारिया
कोषाध्यक्ष-जितेंद्र नायक -जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) इंदौर 9425311145 9893533090
0 टिप्पणियाँ