Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में एक दिन में 80 नए पॉजिटिव:साल के पहले दिन ही भयावह आंकड़ा, संक्रमण दर बढ़कर 1.16 फीसदी, मास्क लगाएं

 

शहर में नए साल के पहले दिन ही कोरोना संक्रमण का भयावह आंकड़ा सामने आया है। 24 घंटे में 80 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अब एक दिन में 80 नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है क्योंकि 31 दिसंबर को संक्रमण दर 0.85 फीसदी थी जो 1 जनवरी को बढ़कर अब 1.16 फीसदी हो गई है प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

शनिवार को 14 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया लेकिन एक्टिव मरीज अब 349 हो गए हैं। हालांकि अब जितने भी ए सिम्टोमैटिक मरीज मिल रहे हैं उनके घरों पर अलग से लेट-बॉथ अटैच रूम है तो उन्हें होमआइसोलेट ही किया जा रहा है। जो 80 नए मरीज मिले हैं रविवार को मेडिकल टीमें उनके घर जाकर हिस्ट्री खंगालेगी तथा उनके परिवार के नजदीकी लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे। विभाग का मानना है कि एक साथ इतनी संख्या में पॉजिटिव होने पर इनमें से कुछ एक ही परिवार के भी हो सकते हैं। इसके चलते रविवार को कांटेक्ट ट्रेसिंग ज्यादा से ज्यादा की जाएगी।

इसके पूर्व छह महीने पहले जब कोरोना की दूसरी लहर में जब मरीज कम हो रहे थे तो 12 जून को 82 संक्रमित मिले थे। इस दौरान संक्रमण दर 0.81 फीसदी थी। तब कोरोना संक्रमण दूसरी लहर में उतार पर था जबकि अब दिसंबर से बढ़ रही संख्या साल के पहले दिन ही 80 पर जा पहुंची और संक्रमण दर बढ़कर 1.16 फीसदी हो गई है जबकि 31 दिसंबर को यह दर 0.85 फीसदी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ