Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नई पहल:हर साल ट्रैफिक व समाजसेवा में अच्छा काम करने वालों को पुलिस देगी 51-51 हजार रुपए का इनाम

ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक और समाजसेवी सूदन के नाम पर इनाम की घोषणा - Dainik Bhaskar

ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक और समाजसेवी सूदन के नाम पर इनाम की घोषणा

पुलिस स्थापना दिवस यानी 17 दिसंबर को हर साल ट्रैफिक और समाजसेवा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले व्यक्ति या संस्था को ट्रैफिक वॉर्डन निर्मला पाठक और समाजसेवी अमरजीत सिंह सूदन के नाम पर 51-51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह घोषणा यातायात विभाग के डीसीपी महेशचंद्र जैन ने पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर की चयन कमेटी पुरस्कारों के लिए नामों का चयन करेगी। डीसीपी ने कहा कि ट्रैफिक वॉर्डन निर्मला पाठक के नाम पर पुरस्कार के लिए जल्द ही वेबसाइट बनाकर फॉर्म डाले जाएंगे, जिसमें व्यक्ति या संस्था बता सकती हैं कि वे किस चौराहे पर कितना वक्त बिता सकते हैं।

दो अधिकारी आजीवन उठाएंगे पुरस्कारों का खर्च
इन दोनों पुरस्कारों का खर्च इंदौर पुलिस के दो अफसर आजीवन उठाएंगे। डीसीपी के अनुसार, अभी दोनों के नाम ओपन नहीं किए जा रहे हैं। 17 दिसंबर को जब पुरस्कार दिए जाएंगे, तब नाम भी बताए जाएंगे।
रात 1 या सुबह 5 बजे भी चेकिंग- डीसीपी ने बताया कि नए साल में उनकी टीम ने बड़ा लक्ष्य चुना है कि वे हर साल हादसों में होने वाली मौतों को रोकने के लिए ड्यूटी के अलावा दो घंटे और ज्यादा सेवा देंगे। इससे वे 25 प्रतिशत हादसों में होने वाली मौतों को रोकने की कोशिश करेंगे। इसके लिए रात 1 बजे या सुबह 5 बजे भी आकस्मिक चेकिंग की जाएगी।

7587632011 नंबर पर शिकायत और सुझाव दें
यातायात पुलिस ने 7587632011 नंबर जारी किया है। इस पर शिकायतें और सुझाव दे सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ