Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेड लाइट ऑन तो इंजन ऑफ अभियान पूरा:सुखद नतीजा- इन 15 दिनों में चौराहों पर गाड़ी बंद कर देने से शहर का एक्यूआई 152 से 104 पर आया

रेड लाइट ऑन तो इंजन ऑफ अभियान के 15 दिन पूरे हो गए। इन 15 दिनों में वाॅलेंटियर्स ने लोगों को रेड लाइट पर इंजन ऑफ करने की सीख दी। इसका नतीजा यह रहा कि शहर का एक्यूआई इंडेक्स, जो अभियान के पहले औसतन 152 था, वह अब 104 पर आ गया। इस बीच कई दिन ऐसे भी रहे जब एक्यूआई 64 तक रिकॉर्ड हुआ। अभियान में निगम ने 19 चौराहे दैनिक भास्कर व अन्य संस्थाओं को गोद दिए थे। बाद में एक अन्य चौराहा भी जुड़ गया।

विजय नगर चौराहे पर व्यवस्था संभालने वाले वाॅलेंटियर्स 15 दिन में कोरोना केस तेजी से बढ़ने के बावजूद लोगों को जागरूक करते रहे। इसका नतीजा यह रहा कि 80 प्रतिशत वाहन चालक चौराहे पर आते ही गाड़ी बंद कर देते। इसी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। बिना मास्क वालों से लगातार मास्क लगाने की अपील की गई।

डीएवीवी के समाज विज्ञान अध्ययनशाला द्वारा भंवरकुआं चौराहा पर प्रोफेसर डॉ. रेखा आचार्य, सहायक प्रोफेसर डॉ. अरविंद परिहार (समन्वयक), विद्यार्थी राहुल नागर, रोहित बघेल, विकास शर्मा, अनिकेत, मयूरी, दिव्या, प्रियांशी, प्राची द्वारा वाहन चालकों को समझाइश दी गई।

इन वाॅलेंटियर्स ने दिया योगदान

रॉबिनहुड आर्मी से रोहित भंडारी, सोनिया बसिया, वेणुगोपाल सोनी, भावेश अग्रवाल, हर्षित, ममता उदासी, कमलेश यादव, चेतन पारीख, सिल्की जैन, अभिषेक जगवानी, अमन सोनी, कृति गुप्ता, श्वेता तिवारी, लक्ष्मी किरार तथा मानव अधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन से रितु छाबड़ा, दीक्षा वर्मा, ममता, दीपक विश्‍वकर्मा, दिव्यांश गोयल, कृष्णा गौड़, अभिषेक ठाकुर, अभिषेक बघेल, अजय खैर, राज भुसारी, अहमद रजा, हिमांशु शिंदे और बीवाइस सोशल वेलफेयर सोसायटी से डाॅ. सृष्टि सराफ, प्रणीत सिंह, रणवीर सराफ, योगेश गोलक, रिधान सिंह, नीलेश वोरिवार और प्रिया वर्मा का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ