दो अलग-अलग रूट पर मेगा ब्लॉक का असर दो ट्रेनों पर।
उज्जैन-अकोदिया सेक्शन में इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन व मशीन संबंधित कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया। इस वजह से भोपाल-महू एक्सप्रेस (19324) ट्रेन निरस्त रही। वहीं, बिलासपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पुरी से इंदौर के लिए रवाना होने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है। यह ट्रेन गुरुवार को पुरी से इंदौर के लिए रवाना नहीं होगी।
इधर, रेलवे कामाख्या एक्सप्रेस में 20 जनवरी से सेकंड एसी का अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे पहले यशवंतपुर एक्सप्रेस, दिल्ली सरायरोहिल्ला, मालवा एक्सप्रेस, नागपुर एक्सप्रेस में रेलवे अतिरिक्त कोच लगा चुका है।
0 टिप्पणियाँ