शहर में कोरोना संक्रमण लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को 3005 नए मरीज मिले। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15 हजार 751 हो गया है। हालांकि अभी दो फीसदी मरीजों को भी भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है, लेकिन कुछ मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने की नौबत आने लगी है। शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती 180 मरीजों में से 32 मरीज फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
बुधवार शाम तक की स्थिति में कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में कुल 265 मरीज भर्ती थे। 13 हजार 103 संक्रमित घरों में ही इलाज करा रहे हैं। शहर के 30 सरकारी व निजी अस्पतालों के सामान्य आइसोलेशन वार्डों में कोरोना के 116 मरीज भर्ती हैं। इनके अलावा 32 ऑक्सीजन बेड और 32 मरीज आईसीयू में हैं। कुल 180 मरीज कोविड अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
कोविड केयर सेंटर्स में संख्या घटी
इंदौर सहित सभी ब्लॉक में एक-एक काेविड केयर सेंटर बनाया गया है। वहां भर्ती संक्रमिताें की संख्या कम हुई है। इनमें कुल 66 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 44 राधास्वामी सेंटर में और 12 सेवाकुंज में हैं। कुल मिलाकर 265 मरीज अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में हैं।
इनमें सबसे ज्यादा महू के मिलिट्री हॉस्पिटल में 32 मरीज, एमआर टीबी में 21, बॉम्बे हॉस्पिटल में 17, सीएचएल और चोइथराम अस्पताल में 11-11, शैल्बी व अरबिंदो में 12 मरीज भर्ती हैं। पहले तीन से पांच दिन में ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा था, लेकिन अब अधिक दिन रखना पड़ रहा है। इनमें ज्यादातर अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज हैं।
इंदौर से दुबई जा रहे छह यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए
इंदौर से दुबई जा रहे छह यात्री बुधवार को एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले। एयरपोर्ट पर एक ही दिन में अब तक के ये सबसे ज्यादा केस हैं। पिछले सप्ताह पांच यात्री पॉजिटिव आए थे। छह यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत मेडिकल टीम पहुंची और उन्हें क्वारेंटाइन किया गया। डॉ. प्रियंका कौरव ने बताया कि दुबई जाने वाले जो छह यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, उनमें से इंदौर के चार और दो यात्री भोपाल के हैं। सभी यात्री ए-सिम्टोमैटिक हैं। सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन करवाया गया।
बेंगलुरु जा रहे संक्रमित दंपती को एयरलाइंस ने रोका
उधर, एयरलाइंस कंपनी और एयरपोर्ट स्टाफ ने बेंगलुरु जा रहे दंपती को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया। दोनों के पॉजिटिव होने की सूचना कंपनी और एयरपोर्ट स्टाफ को मिली थी। बेंगलुरु निवासी दंपती उज्जैन गए थे। वहां से लौटते समय किसी ने एयरपोर्ट पर उनके पॉजिटिव होने की सूचना दी। स्टाफ ने दोनों को रोका तो उन्होंने सड़क मार्ग से बेंगलुरु जाने की इजाजत मांगी, लेकिन मेडिकल टीम ने इनकार कर यहीं क्वारेंटाइन होने को कहा। दोनों को चोइथराम हॉस्पिटल भेजा गया है।
ज्यादातर मरीजों में मामूली लक्षण, इलाज आसान
^40 लाख की आबादी में तीन हजार केस अप्रत्याशित नहीं है। दूसरे बड़े शहरों और देश में ही कई जगह आबादी के अनुपात में अधिक मामले आ रहे हैं। अभी और ज्यादा मरीज आ सकते हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर मरीजों में दो ही दिक्कतें देखने में आ रही। गला खराब और मामूली बुखार। इसका इलाज आसान है, ज्यादा दवाइयां भी नहीं देना पड़ रही। वैक्सीन और मास्क ही बचाव है। -डॉ. वीपी पांडेय, विभागाध्यक्ष एमजीएम
0 टिप्पणियाँ