Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जुर्माने की राशि कराई जमा:रणजीत हनुमान मंदिर ने जमा कराया 30 हजार रु. हर्जाना

रणजीत हनुमान मंदिर की प्रबंधन समिति ने मंगलवार को 30 हजार के जुर्माने की राशि नगर निगम के खाते में जमा करा दी। एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने इसकी पुष्टि की। सोमवार को रणजीत हनुमान मंदिर से महूनाका तक निकली प्रभातफेरी में शामिल कई श्रद्धालु धक्का-मुक्की से बचने के लिए डिवाइडर के बीच खड़े हो गए थे। उनके पैरों से निगम द्वारा लगाए सैकड़ों पौधे कुचल गए थे। उपायुक्त उद्यान कैलाश जोशी ने बताया यात्रा को लेकर मंदिर प्रबंधन ने समुचित व्यवस्था नहीं की, इसी के चलते डिवाइडरों में लगे पौधों को लोगों ने नष्ट कर दिया। दरोगा ने अपनी जांच रिपोर्ट में 30 हजार कीमत के पौधे नष्ट होना बताए थे।

जुर्माने के रुपए लेकर कांग्रेस नेता पहुंचे निगम
उधर, 30 हजार के जुर्माने की राशि जमा करवाने कांग्रेस नेता निगम कार्यालय पहुंचे। हालांकि निगम ने उन्हें लौटा दिया। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और महासचिव दयाल चौहान ने कहा जोन पर चर्चा की तो पता चला कि राशि जमा करवा दी गई है।

यात्रा पर जुर्माना भक्तों का अपमान : भाजपा
रणजीत हनुमान मंदिर की यात्रा पर जुर्माना लगाने पर पूर्व विधायक जीतू जिराती ने निगमायुक्त को पत्र लिखा। इसमें कहा कि जुर्माने के लिए एक-एक रुपए की राशि एकत्र की जाएगी, क्योंकि आपने भक्तों का अपमान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ