Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीएससी की तैयारी:10 जनवरी से होंगे मेडिकल ऑफिसर्स के इंटरव्यू

 

लंबे समय बाद मध्यप्रदेश लाेक सेवा आयाेग में हलचल दिखेगी। नए साल के पहले माह में कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं, इंटरव्यू हाेंगे। दाे अहम रिजल्ट आएंगे। फिर सालभर कई अहम परीक्षाओं का दाैर चलेगा। सबसे पहले 10 जनवरी से एमपी पीएससी में मेडिकल ऑफिसर- 2021 के पदों के लिए इंटरव्यू शुरू होंगे। यह 3 फरवरी तक चलेंगे। इसमें जनरल कैटेगरी के 144 व एससी के 72 और ओबीसी के 60 सहित कुल 576 पद हैं। 10 जनवरी से पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

यह 9 फरवरी की रात 12 बजे तक चलेगी। 15 जनवरी तक पीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट आएगा। इस रिजल्ट पर काम चल रहा है। इससे पहले ही 5 जनवरी तक पीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट घाेषित करेगा। वैसे यह रिजल्ट 31 दिसंबर तक जारी हाेना था, लेकिन तकनीकी वजह से फिर अटक गया है। इधर, 23 जनवरी काे सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय) परीक्षा होगी। सप्ताहभर यानी जनवरी में ही इसके परिणाम भी आएंगे।

उधर, पीएससी द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदकाें की आयु गणना 1 जनवरी 2022 से किए जाने पर नाराज अभ्यर्थियाें ने हैशटैग अभियान शुरू किया है। अभ्यर्थी 10 जनवरी से पहले मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल और कैबिनेट मंत्रियाें तक बात पहुंचाना चाहते हैं।

2019 का रिजल्ट जल्द, 2020 का भी जनवरी में

राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर देंगे। 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 15 से 20 दिन में घाेषित करने का प्रयास करेंगे।-डॉ. राजेश लाल मेहरा, चेयरमैन, एमपी पीएससी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ