Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एमएसएमई, प्रेस्टीज़ इंजीनियरिंग इन्स्टिटूट द्वारा द्वारा एंट्रेप्रेन्योरशिप एंड सपोर्ट पर संभव नेशनल कार्यक्रम का आयोजन

इंदौर।प्रेस्टीज़ इन्स्टिटूट ऑफ़ एंजिनीरिंग मैनज्मेंट एंड रीसर्च इंदौर  द्वारा एमएसएमई इंदौर के तत्वावधान से एंटेरप्रेनेर एंड सपोर्ट-संभव कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने छात्रों को नौकरी प्रदाता तथा रोजगार सृजनकर्ता बनें।  उन्होंने छात्रों से  नए नए आईडिया पर कार्य  करने का आवाहन करते हुए कहा कि उनके सभी नवाचार वाले आईडिया को वास्तविकता में परिवर्तित करने में एमएसएमई पूरी सहायता करता है

 कार्यक्रम के विशेष अतिथि तथा एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश के प्रेसिडेंट,  प्रमोद दफ़रिया ने एंटेरप्रेर बनने की अपनी यात्रा के उतार चढ़ाव को साझा करते हुए छात्रों से एंटेरपरनेर बनने का आवाहन किया।  एमएसएमई के संयुक्त निदेशक  डी सी साहू- ने प्रेस्टीज़ एंजिनीरिंग संस्थान को टेक्नॉलजी बिजनेस इनकुबेटकर की अनुमति दी जिसमें  छात्रों को को   बिजनेस आयडीआ के लिए पंद्रह लाख रूपये तक का अनुदान दिया जाएगा ।एमएसएमई ने एमएसएमई के असिस्टेंट डाइरेक्टरगौरव गोयल ने एमएसएमई  की कार्यप्रणाली के बारे में बताया तथा एमएसएमई के सफल एंटेरप्रेनेरस की कहानियों को विडीओ के माध्यम से बताया । प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डायरेक्टर डॉ.मनोजकुमार देशपांडे ने  एनएलऐपीं के अनुभवों को साँझा किया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ.योग़ेश पण्ड्याडॉ.आशीष शुक्ला एवं प्रो.धर्मेश भदोरिया द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ