Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौपे दायित्व

इंदौर:राज्य शासन के निर्देशों के अनुपालन में तीन दिसम्बर को मनाये जाने वाले विश्व विकलांग दिवस 2021 के अंतर्गत इंदौर जिले में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है। विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ 3 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे समाज कल्याण परिसर में किया जायेगा। इसी दिन इंदौर के एमराल्ड हाइट्स स्कूल में व्हील चेरय क्रिकेट तथा मूकबधिर दिव्यांगजनों की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा समाज कल्याण परिसर इंदौर में शतरंजकैरमहस्तकला एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसी तरह 4 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से जीवनदीप कॉलोनी इंदौर में दिव्यांगजनों की गायन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा इंदौर के मल्हाराश्रम रामबाग में प्रात: 11 बजे से दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 5 दिसम्बर को रविन्द्र नाट्य गृह में प्रात: 11 बजे दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी जायेगी।

            कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा उक्त आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारण के आदेश जारी किये गये है। जारी आदेश अनुसार कार्यक्रम स्थलों पर चलित शौचालय एवं साफ-सफाईपीने के पानी की व्यवस्थाअपेक्षितटेंट एवं कुर्सी टेबलमाईक इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर निगम इंदौर को सौंपा गया है। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था करनेप्राचार्य शासकीय मल्हाराश्रम इंदौर को प्रतियोगिता हेतु ग्राउण्ड एवं अपेक्षित समुचित सहयोग करनेजिला खेल अधिकारी को खेल प्रतियोगिताओं में अपेक्षित समुचित सहयोग करनेप्रशासकीय अधिकारी/प्राचार्य दि एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल सकूल को प्रतियोगिता हेतु ग्राउण्ड उपलब्ध करवानेप्रतिभागियों के रुकने की व्यवस्थाजलपान की व्यवस्था करवानेजिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र इंदौर विकासखण्डों में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि संपन्न करवाने तथा मध्यप्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन एवं मालवांचल बधिर क्रिकेट संघ को उपरोक्त व्यवस्थाओं के अतिरिक्त अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन पूर्ण गरिमामय रूप से संपन्न करवाया जाये। इसके लिये श्री पवन चौहान अधीक्षक अस्थिबाधितार्थ बाल गृह इंदौर को सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है तथा कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण का कार्य संपादित करने के निर्देश भी दिये गये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ