Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सबसे ज्यादा कारोबार रियल एस्टेट सेगमेंट में:270 करोड़ का गुरु पुष्य; एक लाख से ज्यादा वाले 300 रेफ्रिजरेटर-टीवी बिके

राजधानी में गुरु पुष्य नक्षत्र पर राजधानी में रियल एस्टेट, ज्वेलरी, इलेक्ट्राॅनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में नवरात्र की तुलना में 20 से 30% तक कारोबार हुआ। ऑनलाइन और ऑफलाइन के बीच व्याप्त कीमतों में अंतर खत्म होने का सबसे अधिक फायदा इलेक्ट्रानिक्स और आईटी उत्पाद सेक्टर को हुआ।

मोबाइल फोन और एलईडी के कई मॉडल्स के दाम ऑनलाइन से भी कम रहे। शाम तक सभी सेक्टर में करीब 270 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका था। इस बार 1 लाख से अधिक कीमत वाले 50 टीवी, 250 रेफ्रिजरेटर बिके। वहीं, लैपटॉप की बिक्री भी ज्यादा रही।

भोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद विक्रेता संघ के प्रमुख श्याम बंसल कहते हैं कि इलेक्ट्राॅनिक्स बाजार का पोर्टफोलियाे पिछले साल के मुकाबले बढ़ चुका है। हर ग्राहक अपग्रेड उत्पाद चाहता है। डबल डोर फ्रिज वाले को साइड बॉय साइड हाईएंड फ्रिज चाहिए, जबकि जिन ग्राहकों के यहां 55 इंच टीवी है वे 75 इंच की टीवी खरीद रहे हैं।

किचन चिमनी के खरीदार काफी रहे। 7 हजार से 40 हजार रुपए में आ रही चिमनी में ढेरों वेराइटी है। कुक टॉप या गैस स्टोव भी इस बार 20 हजार रुपए तक की रैंज में बिका। पहली बार सामान्य घरों के कामकाजी लोग 60 हजार में आ रहा डिश वॉशर खरीदने आए।

200 से ज्यादा... बिग स्क्रीन मॉनिटर बिके

आईटी उत्पाद विक्रेता अनिल सिंघल कहते हैं लंबे समय तक चलने वाली मीटिंग व क्लास के लिए लोगों को ज्यादा कंफर्ट चाहिए। छोटी स्क्रीन वाले लैपटॉप में मीटिंग और क्लास आरामदायक नहीं रहती। शहर में गुरुवार को 200 से ज्यादा बिग स्क्रीन मॉनिटर बिके। लैपटॉप की बिक्री भी बंपर रही। सभी डीलर्स ने 800 से अधिक लैपटॉप बेचे।

सबसे ज्यादा... लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड...

गुरुवार को नवरात्र और दशहरे की तुलना में काफी अधिक कारोबार देखने को मिला। भोपाल सर्राफा व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सुशील धनवानी कहते हैं कि बाजार अच्छा रहा। चांदी-सोने के दामों में आई तेजी के बाद भी ग्राहक बाजार में आकर खरीद कर रहा है। लाइटवेट ज्वेलरी और चांदी के सिक्के, मूर्ति और बर्तनों की खासी डिमांड है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ