Header Ads Widget

Responsive Advertisement

25 सितंबर को इंदौर में कांग्रेस का धरना:​​​​​​​महंगाई, गणेश प्रतिमाओं का अपमान सहित कई मुद्दों पर कांग्रेसी बैठेंगे धरने पर

 

बैठक करते कांग्रेसी। - Dainik Bhaskar
बैठक करते कांग्रेसी।

इंदौर में 25 सितंबर को कांग्रेस द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है। महंगाई, गणेश प्रतिमाओं के अपमान, कोविड में दिवंगत हुए लोगों को उचित मुआवजा देने, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस यह धरना प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी रीगल तिराहे पर एकत्रित होंगे। इसे लेकर बैठक में रूपरेखा तैयार की गई है।

देश के ज्वलंत मुद्दों सहित शहर के कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस एक बार फिर मैदान संभालने जा रही है। आगामी 25 सितंबर को पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस रीगल चौराहे पर सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है। जिसमें सभी कांग्रेसजनों को अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित किया गया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि पिछले दिनों नई दिल्ली में देश के 19 प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक में निर्णय लिया गया था कि देश के ज्वलंत समस्याएं जैसे महंगाई, कोविड में दिवंगत हुए लोगों को उचित मुआवजा देने और बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दों पर पूरे देश में 25 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इंदौर के मुद्दों को भी किया शामिल

विनय बाकलीवाल ने बताया कि इसी कड़ी में इंदौर में रीगल तिराहे पर यह धरना प्रदर्शन आयोजित गया है। जिसमें इंदौर के कई मुद्दों को भी शामिल किया है। जिसमें नगर निगम द्वारा गणेश प्रतिमाओं का जो अपमान किया है, उसमें सिर्फ कर्मचारियों पर कार्रवाई की, जबकि संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाना थी। अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। शहर में फैल रहे डेंगू-मलेरिया सहित पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण आमजनता परेशान हो रही है। सहित अन्य मुद्दों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में तैयार की रूपरेखा

इधर, धरना प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक की गई। जिसमें धरने प्रदर्शन को लेकर रूपरेखा बनाई गई। इस बैठक में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, सुरजीत सिंह चड्डा, राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे, शैलेश गर्ग सहित आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ