मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार अपरान्ह 4 बजे हेलिकॉप्टर से उज्जैन से इंदौर पहुंचे। उन्होंने पीटीसी ग्राउंड पर शिक्षा मंत्री स्व. लक्ष्मणसिंह गौड की स्मृति में पौधरोपण किया। इसके बाद वे सांसद शंकर लालवानी के निवास पर पहुंचे। यहां स्व. अमिता लालवानी को श्रद्धांजलि दी। यहां से रवाना होने के बाद रास्ते में उन्होंने दो जगह काफिला रुकवाया। वे कार से उतरकर फुटपाथ दुकानदारों व ऑटो चालकों से मिले। उन्होंने लोगों से हालचाल जाना। साथ ही, विश्वास दिलाया कि उन्हें परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
पौधरोपण के दौरान विधायक मालिनी गौड़, उनके पुत्र एकलव्य सिंह गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे आदि मौजूद थे। कुछ समय यहां रुकने के बाद वे सांसद शंकर लालवानी के निवास पर पहुंचे। उन्होंने स्व. अमिता लालवानी को श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढाढस बंधाया। यहां से वे कौशल्यापुरी स्थित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष स्व. श्री सचिन मौर्य के निवास पहुंचे।
माताजी, धंधा कैसे चल रहा है, परिवार में सब ठीक है?
कुछ देर बाद वे एमओजी लाइन्स के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट के पास ड्राइवर से कार रुकवाई और फिर उतरकर फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के पास पहुंचे। उन्होंने उनका हालचाल जाना। उन्होंने यहां ठेले वाले प्रकाश कुशवाह से पूछा कि अब धंधा कैसा चल रहा है? मुख्यमंत्री द्वारा अचानक काफिला रुकवाकर ठेलेवालों से मिलने पर वे भी चकित रह गए और राहगीर भी कौतूहल से देखने लगे।
उन्होंने कलेक्टर मनीषसिंह से कहा कि वे कुशवाह सहित ऐसे छोटे व्यवसायियों को संबंधित योजना का लाभ दिलाएं। उन्होंने यहीं सब्जी बेचने वाली वृद्धा सुंदरबाई से मुलाकात की। उन्होंने पूछा माताजी सबकुछ ठीक है? इसके साथ ही प्रतिदिन की बिक्री सहित परिवार में अन्य सदस्यों के बारे में पूछा। फिर अन्य सब्जी विक्रेता महिलाओं गीता बाई और आशा जाट से भी मिले। यहां से वे एमओजी लाइंस स्थित धनवंतरि विला पहुंचे और स्व. प्रेमनारायण पटेल को श्रद्धाजंलि अर्पित कर परिवार को हिम्मत दी।
ऑटो चालकों से पूछा आप लोगों ने वैक्सीन लगवाई है कि नहीं?
इस बीच, उन्होंने फिर एमओजी लाइन्स के पास काफिला रुकवाया और कार से उतरकर यहां खड़े रिक्शा चालकों के पास पहुंचे। यह देख कई और रिक्शा चालक वहां पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इन सभी पूछा कि अब कोरोना संक्रमण के बाद रोजगार की स्थिति कैसी है? चालकों ने कहा कि पहले से स्थिति अब ठीक है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आप लोगों ने वैक्सीन लगाई है या नहीं? अगर नहीं लगवाई तो तुरंत लगवाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आप चिंता न करें। किसी भी समस्या का हर स्तर पर हल निकाला जाएगा। इसके बाद वे यहां से एयरपोर्ट पहुंचे और रवाना हो गए। इस दौरान कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती रहीं।
0 टिप्पणियाँ