Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फरार होटल संचालक भोपाल से गिरफ्तार:आरोपी पर था 10 हजार रुपए का इनाम, शहर के थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज, प्रशासन ने आरोपी की होटल पर चलाया था बुलडोजर

 

मोहम्मद अली उस्मानी।

पीपल्याहाना के विवादित होटल स्वीट हार्ट के फरार संचालक मोहम्मद अली उस्मानी को पुलिस ने भोपाल से पकड़ा है। उस्मानी पर तिलक नगर, संयोगितागंज व लसूड़िया थाने में धोखाधड़ी, अपहरण व कूटरचित दस्तावेजों से जमीनों की धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। उस्मानी पर जनवरी में रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी। तिलक नगर व लसूड़िया के प्रकरणों में इसकी गिरफ्तारी शेष थी। कुछ माह पहले प्रशासन ने अनैतिक गतिविधियों के चलते इसके हाेटल को ध्वस्त कर दिया था।

एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक मोहम्मद अली उस्मानी निवासी मदीना नगर पर बिल्डर धर्मपाल टेकचंदानी को अगवाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। माफिया विरोधी मुहिम के तहत अली ने फर्जी अनुबंध तैयार कर बिल्डर निखिल कोठारी सुरभि कोठारी और जीतू सोनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। आरोपी पर 10000 का इनाम भी घोषित था। आरोपी की तलाश भोपाल, जबलपुर और दिल्ली में छुपने की सूचना पुलिस के पास थी।

मिली थीं कई शिकायतें

900 वर्गफीट जमीन पर ताने गए इस अवैध होटल के बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और ऊपरी हिस्से में तीन मंजिले बनाई गई हैं। लंबे समय से पुलिस और जिला प्रशासन को होटल में जिस्मफरोशी समेत ड्रग सप्लाई की शिकायतें मिल रही थीं। होटल संचालक मोहम्मद अली उस्मानी के खिलाफ कलेक्टर मनीष सिंह और डीआइजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे ।

कुख्यात अपराधी है होटल का संचालक

नगर निगम के अपर उपायुक्त ने बताया कि मोहम्मद उस्मानी तिलग नगर थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है। उसने अपने होटल में युवाओं को बर्बाद करने के सभी इंतजाम कर रखे थे। सभी तरह के नशे और अय्याशी के साधन यहां जुटाए गए थे। ये होटल अवैध गतिविधियों का केन्द्र बन चुका था, जिस पर जनवरी माह में इसे तोड़ने की कार्रवाई की गई थी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ