इंदौर शहर में कैश डिपॉजिट मशीन के बाद अब बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया है। देर रात जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के एटीएम में बदमाशों ने तोड़फोड़ कर रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन आरोपी इसमें सफल नहीं हो पाए।
पुलिस थाना जूनी इंदौर में फरियादी योगेश यादव निवासी बजरंग नगर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। दरअसल पलसीकर कॉलोनी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश की। हालांकि रुपए नहीं निकाल पाए, लेकिन मशीन में नुकसान हुआ है। इधर पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं । उसी आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि शहर में कैश डिपाजिट मशीन में उंगली फंसाकर एटीएम हैकिंग की 7 घटनाएं हो चुकी है, जिसमें आरोपियों ने बैंक को लाखों रुपए का चूना लगाया है
शहर में कैश डिपाजिट मशीन को हैक कर रुपए निकालने वाली 7 घटनाएं
- 18 जून :राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन से उंगली फंसाकर 2 लाख 10 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया था।
- 25 जून: जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में फिर एक एटीएम मशीन में उंगली फंसा कर 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए थे।
- 20 जून:अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 10 हजार रुपए निकाले।
- 20 जून : सराफा थाना क्षेत्र के पीवाय रोड स्थित कैश 2 लाख 30 हजार रुपए उंगली फंसा कर एटीएम निकाले थे।
- संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एसबीआई की मुख्य शाखा से 3 लाख 50 हजार रुपए निकाले।
- भंवरकुआं में 1 जुलाई को पुरानी शिकायत पर 3 लाख 50 हजार अज्ञात बदमाश पर मामला दर्ज ।
- 14 जुलाई को विजय नगर थाना में शिकायत:आरोपी भमोरी स्थित बैंक एटीएम से 43 हजार रुपए निकाले।
0 टिप्पणियाँ