Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आरटीई:निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए 6708 बच्चों का चयन, 26 जुलाई तक बच्चों को स्कूल में जमा करना होंगे दस्तावेज, वरना एडमिशन निरस्त

 

शिक्षा का अभिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत राज्य शिक्षा केंद्र ने लॉटरी के माध्यम से इंदौर जिले के निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए 6708 बच्चों का चयन किया है। इन बच्चों को आवंटित स्कूलों में 26 जुलाई तक दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रवेश लेना होगा।

जिला परियोजना समन्वयक अक्षयसिंह राठौर ने बताया जिले के 1600 निजी स्कूलों के लिए सत्यापन के बाद 10800 आवेदन पात्र पाए गए। इन आवेदनों में से राज्य शिक्षा केेंद्र भोपाल ने लॉटरी के माध्यम से निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए 6708 बच्चों का चयन किया है। जिन बच्चों को स्कूल आवंटित किए, उनके पालक/अभिभावक को मैसेज भेजकर सूचित कर दिया गया। आवंटन पत्र डाउनलोड कर अभिभावक प्रवेश की प्रक्रिया 26 जुलाई तक करा सकेंगे। निर्धारित तारीख तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं कराने पर एडमिशन निरस्त हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ