Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आरटीई के तहत प्रायवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिये आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई


इंदौर शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु संशोधित समय सारणी राज्य शिक्षा केन्द्रभोपाल द्वारा जारी की गई है। तद्नुसार आवेदक अब 9 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी।

       नवीन संशोधित समय सारणी के अनुसार अब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु विकल्प 09 जुलाई 2021 तक एवं ऑनलाईन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती डाउनलोड करमूल दस्तावेजों से सत्यापन केन्द्रों में सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन 10 जुलाई 2021 तक कराया जा सकेगा। रेण्डम आधार पर पात्र पाये गये बच्चों का ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से 16 जुलाई 2021 को स्कूल आवंटित किये जायेंगे। आवंटित स्‍कूल की सूचना एसएमएस के माध्यम से संबंधित पालको को दी जायेगी। आगामी 16 जुलाई से 26 जुलाई 2021 के मध्य पालक पोर्टल से आवंटित शाला का आवंटन पत्र डाउनलोड करसंबंधित शाला में आवंटन पत्र के आधार पर अपने बच्चे को प्रवेश दिला सकेंगे। निर्धारित तिथि तक आवेदक सत्यापन केन्द्र पर उपस्थित होकर सत्यापन नही कराते हैं तो आवेदन स्वतः निरस्त हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ