Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिलों के प्रभार में सिंधिया भारी:ग्वालियर-चंबल के जिलों की कमान ज्योतिरादित्य समर्थकों को मिली

मंत्रियों को जिलों के प्रभार में सिंधिया खेमे का पलड़ा भारी। - Dainik Bhaskar
मंत्रियों को जिलों के प्रभार में सिंधिया खेमे का पलड़ा भारी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए हैं। ग्वालियर- चंबल के लगभग सभी जिलों का प्रभार राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्रियों को दिए गए हैं, जबकि प्रदेश के बड़े शहरों में ग्वालियर को छोड़ कर तीनों में बीजेपी के अनुभवी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर की कमान गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा को दी गई है, जबकि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को सिंधिया के गढ़ ग्वालियर के साथ हरदा जिले का प्रभार दिया गया है। शिवराज कैबिनेट के सबसे सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव को महाकौशल के सबसे बड़े जिले जबलपुर के साथ निवाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, राजधानी भोपाल का प्रभारी मुख्यमंत्री के करीबी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिलों का प्रभार मंत्रियों को देने में 15 महीने लग गए। इसकी वजह यह है, मंत्रिमंडल का गठन के बाद विस्तार, मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में मुख्यमंत्री को कई तरह की अड़चनों से गुजरना पड़ा था। यही वजह है, अब तक मंत्रियों को जिलों का प्रभार नहीं दिया जा सका। पिछले साल मार्च में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों को जिलों का बंटवारा नहीं कर पाए थे। इसके बाद से यह लगातार टलता गया।

सरकार के सूत्रों का कहना है, मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपे जाने में हुए विलंब की वजह सिंधिया थे। वे अपने समर्थकों को ग्वालियर-चंबल के जिलों की कमान दिलाना चाहते थे। इसे लेकर उन्होंने दिल्ली से भोपाल आकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बंद कमरों में बैठकें करना पड़ी।

केंद्रीय मंत्री तोमर के संसदीय क्षेत्र के जिले समर्थक को मिले
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी शिवराज सरकार में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) भारत सिंह कुश्वाहा को मुरैना और श्योपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। दोनों जिले तोमर के संसदीय क्षेत्र में आते हैं।
ऐसे किया सिंधिया ने ग्वालिर-चंबल में कब्जा
मंत्री जिले का प्रभार
तुलसी सिलावट, ग्वालियर (हरदा भी)
गाेविंद सिंह राजपूत, भिंड (दमोह भी)
महेंद्र सिंह सिसोदिया, शिवपुरी
प्रदुम्मन सिंह तोमर, अशोक नगर व गुना
सुरेश धाकड़, दतिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ