Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में डॉक्टर से 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी:दो बिल्डर ने 7 फ्लैट किया था सौदा; एक फ्लैट 28 लाख रुपए का था, डॉक्टर को न तो फ्लैट मिले और न रकम

 

फाइल फोटो

इंदौर शहर के नामी डॉक्टर के साथ फ्लैट के नाम पर ढाई करोड़ की धोखाधड़ी हो गई। बिल्डर ने उन्हें 7 फ्लैट का सौदा किया और रुपए ले लिए। बाद में ना तो रुपए लौटाए न ही फ्लैट सौंपा। डीएसपी राजीव भदौरिया ने बताया कि आलोक नगर कनाड़िया रोड निवासी डॉ.अनिल कुमार पुत्र हुकुमचंद दशोरे की शिकायत की जांच करने के बाद बिल्डर राजीव अग्निहोत्री सहित अशोक जैन निवासी डायमंड कॉलोनी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है।

दअरसल पुष्परत्न प्राइवेट लिमिटेड नाम से कनाडिया रोड पर आरोपियों का ऑफिस है। फरियादी डॉक्टर दशोरे और उनके कुछ साथियों ने आरोपियों से 7 फ्लैट का सौदा ढाई करोड़ रुपए में किया था। एक फ्लैट 28 लाख रुपए का था। आरोपियों ने रुपए ले लिए, लेकिन फ्लैट नहीं सौंपे। लंबी जांच के बाद अब केस दर्ज हुआ है। दोनों बिल्डर रुपए भी नहीं लौटा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ