Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पेट्रोल पंप पर चला रहे थे नकली नोट:इंदौर में 2 हजार का डीजल के लिए दिए 100 के नकली नोट; कर्मचारी को हुआ शक तो पुलिस बुलाकर पकड़वाया

 

सांवेर में पकडाए 3 आरोपी

इंदौर में सावेर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर 2 हजार के नकली नोट चलाते हुए 3 लोग पकड़ाए है। गिरफ्तार आरोपियों में एक लैब टेक्नीशियन है, जबकि दूसरा छात्र है और तीसरा खेती करता है। वह बड़ौदा इलाज के लिए जाने की बात कह रहे हैं। नोट शादी समारोह में मिलने का बता रहे हैं।

सांवेर थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि कल सांवेर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप आरोपी रात को माहेश्वरी पेट्रोल पंप पर स्विफ्ट कार नंबर (DL 9C AD 2094 से पहुंचे। उन्होंने वहां 2 हजार का डीजल डलवाया और पंपकर्मी को 100 के 20 नोट दिए। पंपकर्मी को एक नोट नकली लगा तो उसने सभी नोटों को चेक किया जांच में सारे ही नोट नकली मिले। पंप कर्मियों ने तीनों आरोपियों वही पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।

जब्त नकली नोट
जब्त नकली नोट

पकड़ गए आरोपी कृष्णपाल सिंह पिता दरबार ग्राम सिलोदा खुर्द, कृष्णपाल डोडिया निवासी पिपलोदा नागदा और विमल पिता चंद्रभान ठाकुर है। इसमें कृष्णपाल डोडिया लैब में काम करता है, जबकि दूसरा कृष्णपाल खेती का काम करता है वही विमल छात्र हैं। इसमें कृष्णपाल डोडिया लैब में काम करता है, जबकि दूसरा कृष्णपाल खेती का काम करता है। वहीं विमल छात्र है। आरोपियों का कहना है कि एक शादी समारोह में उन्हें यह नोट मिले थे। वह पकड़े गए आरोपी विमल के इलाज के लिए बड़ौदा जाने के बाद भी बता रहा हैं। पुलिस सभी बातों की तस्दीक कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ