Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नई गाइडलाइन:रेस्त्रां 100% सिनेमाघर को 50% क्षमता से छूट कोचिंग वालों ने मंत्री से कहा- हमें भी दें अनुमति

 

पहले दिन मल्टीप्लेक्स तो बंद ही रहे, एक सिनेमाघर सिर्फ ट्रायल के लिए खोला गया - Dainik Bhaskar
पहले दिन मल्टीप्लेक्स तो बंद ही रहे, एक सिनेमाघर सिर्फ ट्रायल के लिए खोला गया
  • बाजार रात 10 बजे तक, शादियों में 100 मेहमानों की मंजूरी का आदेश नहीं आया

सरकार ने बाजार रात 10 बजे तक, सिनेमाघर 50 फीसदी और रेस्त्रां 100 फीसदी क्षमता से खोलने, शादियों में 100 मेहमान की छूट तो दे दी, लेकिन कोचिंग संचालकों को अब भी राहत का इंतजार है। मंगलवार को संचालकों का एक दल प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने के लिए भोपाल गया और कोचिंग खोलने की अनुमति मांगी। वहीं बाजार, सिनेमाघर की छूट के आदेश गृह विभाग भोपाल से नहीं आने के कारण प्रशासन ने भी आदेश जारी नहीं किए। मंगलवार को दिनभर शादी और बाजार रात 10 बजे तक खोलने को लेकर असमंजस बना रहा।

पहले दिन मल्टीप्लेक्स तो बंद ही रहे, एक सिनेमाघर सिर्फ ट्रायल के लिए खोला गया
50% क्षमता से सिनेमाघर खोलने के आदेश के पहले दिन मल्टीप्लेक्स तो बंद ही रहे। सिंगल स्क्रीन में एक सिनेमा ट्रायल के लिए खुला। मल्टीप्लेक्स संचालकों के मुताबिक आदेश मिलने के बाद थिएटर खोलना मुश्किल है। सैनिटाइजेशन, सफाई व कर्मचारियों की व्यवस्था आदि में एक सप्ताह लग जाएगा। सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के डायरेक्टर बसंत लड्ढा बताते हैं पिछले बार वाणिज्यिक कर विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी। इस बार कोई आदेश नहीं मिला। ज्योति सिनेमा के आदर्श यादव ने बताया सफाई के लिए टॉकीज खोला था।

कोरोना के 16 माह में 2 माह ही मिली राहत
इंदौर | कोरोना के नए केस कम आने के बाद भी कोचिंग संस्थान बंद हैं। संक्रमण की दोनों लहरों के कारण शहर के 40 प्रतिशत कोचिंग संस्थान बंद हो चुके। सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों को अपने करियर को लेकर हुआ। कोचिंग खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को कोचिंग संस्थानों का प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला। प्रभारी मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि कई जिलों के कलेक्टरों से बात कर रहे हैं। जल्द ही कोचिंग खोलने को लेकर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

ये प्रतियोगी परीक्षाएं हैं सिर पर
रवि दांगी ने बताया कि 25 जुलाई को एमपीपीएस प्री की परीक्षा है। अगस्त में एफकैट, सितंबर में नीट, नवंबर में एनडीए, सीडीएस की परीक्षा है। इनमें से अधिकतर छात्र केवल आयु-सीमा के कारण इन परीक्षाओं से वंचित से बाहर हो जाएंगे। भारत सरकार को आयु सीमा में रियायत देना चाहिए।

कोचिंग संचालक भोपाल में प्रभारी मंत्री मिश्रा से मिले, कहा- 40% संस्थान हो गए बंद
कोचिंग संचालक भोपाल में प्रभारी मंत्री मिश्रा से मिले, कहा- 40% संस्थान हो गए बंद

इंदौर कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि दांगी का कहना है पिछले साल मार्च से अभी जुलाई के बीच केवल दो महीने ही संस्थान खोले गए। अन्य राज्यों में तो कोचिंग व स्कूल खोलने की अनुमति मिल चुकी। हमारे यहां नहीं मिली। इससे शिक्षा से जुड़ा बड़ा वर्ग बेरोजगार हो गया। पहले इंदौर में 5000 से 5500 के करीब कोचिंग संस्थान थे, जिनमें से 40 प्रतिशत बंद हो चुके।

अब 2500 से 2700 के करीब ही बचे हैं जो कि अनलॉक के साथ खुल सकते हैं। वाइस प्रेसीडेंट संजीव गुप्ता ने बताया छात्रों की 11वीं-12वीं के बाद की लॉ, क्लैट और लॉ से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं हो पाई है। अब जबकि 18 प्लस वालों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है तो हम उस आयु के छात्रों को बुलाकर पढ़ाई करा सकते हैं।

बिल और किराए का खर्च चालू है : सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को टैक्स फ्री रखा है, जबकि कोचिंग संस्थानों को 18 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है। ऐसे में 200 करोड़ के करीब टैक्स का नुकसान सरकार को हो चुका है। एलन कोचिंग के कंट्रोलर रवि वर्मा का कहना है पिछली बार गाइडलाइन बनाई थी। इस बार भी गाइडलाइन बनाकर कोचिंग संस्थान खोले जाना चाहिए। हमारे 6 सेंटर पर 12 हजार छात्र पढ़ते थे। फिलहाल 7 से 8 हजार छात्र ही ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ