Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेमडेसिविर इंजेक्शनकी कालाबाजारी:नागपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स को STF ने किया गिरफ्तार

 

प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना महामारी में जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कांड में STF को एक और सफलता मिली है। STF की टीम ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल से महिला नर्स संगीता को गिरफ्तार किया है। यह नर्स हॉस्पिटल की आड़ में रेमडेसिविर इंजेक्शन का रैकेट चला रही थी। इसका नाम STF को 24 दिन पहले रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने सिवनी से ग्वालियर आए कमलेश्वर प्रसाद से मिला था। उसे यही इंजेक्शन उपलब्ध कराती थी। अब यह नर्स कहां से इंजेक्शन अरेंज करती थी यह STF पता कर रही है।

STF ग्वालियर की टीम ने 24 दिन पहले 8 मई को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रेमडेसिविर इंजेक्शन को ब्लैक में बेचने आए सिवनी के रघुनाथ कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय कमलेश्वर प्रसाद दीक्षित को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 5 इंजेक्शन मिल थे। STF की टीम ने ही सोशल मीडिया पर कस्टमर बनकर इसे फंसाया था। जब इससे पूछताछ की तो पता लगा कि वह इंजेक्शन की कालाबाजारी के रैकेट का एक मोहरा मात्र है। वह नागपुर, बालाघाट व मंडला के कुछ अस्पताल कर्मचारियों के संपर्क में था। वही उसको इंजेक्शन उपलब्ध कराते थे। कमलेश्वर प्रसाद के बारे में पता लगा था कि वह वर्ष 2018 में सिवनी से सपाक्स पार्टी से विधायक का चुनाव भी लड़ चुका था। उसने बालाघाट निवासी संगीता कुमारी का नाम STF को बताया था। साथ ही यह भी बताया था कि संगीता अभी महाराष्ट्र के नागपुर में एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बतौर नर्स पदस्थ है। वहीं से पूरे रैकेट को चला रही है। उससे मिली टिप के बाद STF की टीम ने नागपुर में दबिश देकर आरोपी नर्स को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उसे ग्वालियर में लाकर कोर्ट में पेश किया और दो दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

कुबूल किया अपराध, कई नाम आएंगे सामने

  • पकड़ी गई नर्स ने कुबूल कर लिया है कि कमलेश्वर प्रसाद को वही रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराती थी। पर वह सिर्फ उसे ही इंजेक्शन देने की बात कह रही है। STF अभी उससे पूछताछ कर रही है कि उसे इंजेक्शन कहां से मिलते थे। जिस हॉस्पिटल में वह काम करती थी उसका और कौन सदस्य इसमें शामिल है। गुरुवार को इसमें कई नामों का खुलासा हो सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ