Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नवीन शैक्षणिक सत्र:बच्चाें के घर-घर जाकर देंगे पुस्तकें और गणवेश

 

गंधवानी. शैक्षणिक सत्र की तैयारियाें काे लेकर ऑनलाइन बैठक हुई।

नविन शैक्षणिक सत्र 2021 -22 की पूर्व तैयारी के लिए जनपद शिक्षा केंद्र गंधवानी में पदस्थ सभी शिक्षकों की ऑनलाइन मीटिंग हुई। इसमें विकासखंड के 12 संकुल केंद्रों के 24 जनशिक्षक एवं सभी संकुल केंद्रों में पदस्थ 600 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।

जिला शिक्षा केंद्र धार से सहायक परियोजना समन्वयक भूषण देशपांडे ने शीघ्र ही डीजी लेप ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया शुरू हाेना बताते हुए जानकारी दी। देशपांडे ने बताया स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के पालकों का सोशल मीडिया का नंबर लेकर कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चाें के अलग-अलग कक्षावार समूह बनाने काे कहा।

जिसमें राज्य शिक्षा केंद्र से मिलने वाली कक्षावार, विषयवार सामग्री ऑनलाइन बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी। नवीन शिक्षा सत्र में पुस्तकें वितरण, गणवेश वितरण में बच्चों को शाला में नहीं बुलाया जाएगा। शिक्षक स्वयं घर-घर जाकर बांटेंगे। इसमें कोविड-19 के सभी सुरक्षा साधनों का उपयोग शिक्षकाें काे करना हाेगा।

मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन कर यह काम करना हाेगा। ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक विद्यालय में पांच-पांच पौधे लगाने के निर्देश सभी शिक्षकों को दिए। नामांकन, बच्चाें की कक्षा अपडेशन, प्रवेश याेग्य बच्चाें काे प्रवेश देने संबंधी चर्चा की।

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो इसका विशेष ध्यान रखने काे कहा। बीआरसीसी बद्रीलाल झमेले, बीएसई गोरेलाल मंडलोई, बीएसई मांगीलाल सूर्यवंशी ने भी जन शिक्षकाें व सभी शिक्षकाें से आवश्यक तैयारी शुरू करने के निर्देश देते हुए नवीन शिक्षा सत्र की तैयारी 10 जून से पूर्व करने काे कहा।

वर्तमान में घर-घर जाकर बच्चों को सूखा राशन दिया जा रहा है। इसमें काेई भी बच्चा वंचित नहीं रहे इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए। ऑनलाइन मीटिंग के संचालन में एमआइएस देवेंद्र साहू, ऑपरेटर पवन कुमार मुजाल्दे का सहयाेग रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ