इस टाउनशिप की 5वीं मंजिल से गिरे लकड़ी कारोबारी हितेश बबलानी।
जूनी इंदौर की ऑरेंज काउंटी टाउनशिप में पांचवीं मंजिल पर रहने वाले युवा लकड़ी पीठा कारोबारी की रविवार दोपहर फ्लैट की खिड़की से गिरने से मौत हो गई। वह खुद गिरे हैं या फिर कोई अन्य कारण है, इस पर पुलिस जांच कर रही है।
जूनी इंदौर टीआई आरएनएस भदौरिया ने बताया हितेश (25) पिता चंद्रशेखर बबलानी का लकड़ी मंडी में लकड़ी पीठे का कारोबार है। इनकी छह माह पहले ही शादी हुई थी। घटना के वक्त परिवार वाले भी घर में ही थे। घटना के तत्काल बाद परिजन हितेश को अस्पताल ले गए थे।
0 टिप्पणियाँ