Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एजुकेशन अपडेट:कॉलेजों में 10 अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से

 

यूजी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त तथा पीजी के 8 से 10 अगस्त के आसपास शुरू होंगे।

कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी। इंदौर सहित प्रदेश के सरकारी, अनुदान प्राप्त एवं निजी कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन की गाइड लाइन में कोविड का असर भी दिखाई देगा। यूजी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त तथा पीजी के 8 से 10 अगस्त के आसपास शुरू होंगे। कुल चार राउंड में प्रक्रिया पूरी होगी। इसके तहत पहले दौर में रजिस्ट्रेशन के लिए कम से कम 12 से 15 दिन का समय दिया जाएगा। शासन की तैयारी है की 30 सितंबर प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। वैक्सीनेशन तेजी से होने के कारण इस बार एडमिशन में बाहरी छात्रों की संख्या फिर बढ़ने के आसार हैं।

किन कोर्स में होंगे ऑनलाइन प्रवेश- यूजी कोर्स में बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीए एलएलबी तथा पीजी कोर्स में एमए, एमकॉम, एमएससी और एलएलबी में ऑनलाइन प्रवेश होंगे।
ऑनलाइन में कौन से कॉलेज हैं शामिल- होलकर साइंस, जीएसीसी, निर्भय सिंह पटेल, ओल्ड जीडीसी, न्यू जीडीसी, गवर्नमेंट लॉ सहित शहर के 98 कॉलेज।

इन कॉलेजों को फिर ऑफलाइन का दर्जा- गुजराती गर्ल्स, कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स कॉलेज। इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज, जैन दिवाकर, अरिहंत, रेनेसां, इस्बा, सेंटपॉल, विशिष्ठ, एलेक्सिया, आईआईएल, आयडेलिक सहित 36 कॉलेज शामिल हैं। इस बार भी इन कॉलेजों को हर दौर की लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगी।

बीएड का क्या?
इस बार भी प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। अगस्त के ही दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया मेरिट आधार पर होगी। अगस्त में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे।

एमबीए में कब होगी प्रक्रिया?
एमबीए में एडमिशन की प्रक्रिया एआईसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार डीटीई (डायरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) तय करेगा। 15 अगस्त के बाद कभी भी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावना है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ