Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में टीके का जुनून, 63%लोग सुरक्षित:7 गांवों ने मारी सेंचुरी, आज सवा लाख का लक्ष्य

 

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इंदौर का जुनून चरम पर है। जिले में सात गांव ऐसे हो गए हैं, जहां 18 से अधिक आयु की शत-प्रतिशत आबादी को टीके लग चुके हैं। यानी इन गांवों ने टीकाकरण की सेंचुरी मार दी है। बुधवार के लिए भी सवा लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। यह पूरा होते ही शहर की 66 फीसदी आबादी को कोरोना कवच मिल जाएगा।

उधर, प्रदेश के सबसे बड़े किराना बाजार सियागंज में व्यापारी नई पहल करने जा रहे हैं। 25 जून से यहां बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट किसी को व्यापार नहीं करने दिया जाएगा। देपालपुर एसडीएम रवि सिंह के अनुसार हर चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग करने वाले देपालपुर तहसील के सेंमदा, सनावदा, अहीरखेडी, रामबडोदिया, गलोंडा ग्राम पंचायतों के सात गांव की 18 से अधिक उम्र की पूरी आबादी को टीके लग चुके हैं।

इसके लिए घर-घर, गलियों में जाकर मुनादी कराई गई और बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है, फिर खेती के लिए घर से बाहर नहीं निकल पाओगे। वैक्सीन लगवाने से ही काम भी रहेगा और घर से बाहर आना-जाना भी।

रात को धन्नड, गौतमपुरा में करीब 200 डोज बच गए तो रात को ही तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह के साथ टीमें गांवों में गई जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया, उन्हें अपने वाहनों में लेकर आए और वैक्सीन लगवाया। उधर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि अब जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा है। ऐसा कर इंदौर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान दे सकेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इंदौर के रिकॉर्ड पर कहा कि शहर को नंबर वन रहने की आदत हो गई है। यह सराहनीय है।

व्यवसायियों के साथ रिक्शा चालकों के लिए भी टीका लगवाना अनिवार्य, ग्राहकों को भी टोकेंगे

उधर, सियागंज में 25 जून से उन्हीं को व्यापार करने की इजाजत दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। एसो. अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया कि पदाधिकारी हर दुकान पर जाकर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखेंगे। मार्केट से जुड़े रिक्शा चालकों के लिए भी यही व्यवस्था रहेगी। दूसरे चरण में ग्राहकों व फुटकर व्यापारियों के लिए भी टीका अनिवार्य करेंगे।

दुकानदार ग्राहक से टीके की जानकारी लेंगे, जिन्हें नहीं लगा होगा, उन्हें अगली बार टीका लगवा कर आने का कहा जाएगा। खंडेलवाल के मुताबिक बाजार के व्यापारी, स्टाफ, लोडिंग वाले 2200 लोगों में से 95% को वैक्सीन लग चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ