Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पत्रकार श्रीदेव कुंडल प्लाज़्मा डोनेट कर दे रहे हैं युवाओं को एक संदेश

इंदौर लंबे समय से पत्रकार साथियों के निधन और गंभीर रूप से संक्रमित होने की खबरों के बाद मीडिया जगत से एक अच्छी खबर आई है। इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार श्री देव कुण्डल ने 30 अप्रैल से शुरू हुए प्लाज्मा डोनेशन अभियान में सबसे पहले प्लाज्मा देकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावटसंभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्माएमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षितएमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अशोक यादव ने कुण्डल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सालभर पहले पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले पत्रकार कुण्डल अब तक कितनी बार प्लाज्मा दे चुके हैं यह तो ज्ञात नहीं है लेकिन वे जरूरतमंद मरीज की मदद के लिए निरतंर ऐसा करते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि करीब दो महीने पहले जिला प्रशासन ने पिछले साल अप्रैल में नेगेटिव होने वाले लोगों का एंटी बॉडी टेस्ट किया था जिसमें से अधिकांश के शरीर में एंटी बॉडी खत्म होना पाया गया था। 30 अप्रैल को प्लाज्मा देने के लिए कुण्डल ने एंटी बॉडी टेस्ट किया था जिसका प्रतिशत 142 निकला। हीमोग्लोबीन 15 प्लस होने के साथ प्रोटीनकैल्सियम की मात्रा भी उच्च रही। बता दें प्लाज्मा डोनर को बीपीशुगरकिडनीकैंसर सहित अन्य बड़ी बीमारियां नहीं होना भी पहली शर्त है।

*संभागायुक्त की पहल पर इंदौर में फिर शुरू हुआ है प्लाज्मा डोनेशन अभियान*

               इंदौर कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है और पूरी शिद्दत के साथ इसका मुक़ाबला भी कर रहा है। ऐसे में कोरोना को हराने के लिए प्लाज्मा थैरेपी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि अनेक जिंदगानी बचा सकें।  संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की पहल पर 30 अप्रैल  से एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन अभियान की शुरूआत हुई। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा कहा दिल्ली और मुंबई में तो टोसी जैसे इंजेक्शन की कम ज़रूरत पड़ी हैक्योंकि वहाँ पर प्लाज़्मा का तुलनात्मक रूप से अधिक उपयोग हुआ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि स्वयं उनके पिताजी कोजब वे कोविड पॉज़िटिव हुएभी प्लाज़्मा के कारण जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण मदद मिली थी।

         इंदौर में शुरू हुए इस प्लास्मा डोनेशन अभियान में श्रीदेव कुंडल जैसे अनेक युवाओं ने जो दिलचस्पी दिखाई है उससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ