Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एमवाय हॉस्पिटल में जल्द प्रारंभ होगा सौ बिस्तरों का कोविड हॉस्पिटल

 इंदौर एमवाय हास्पिटल में जल्दी ही सौ बिस्तरों का कोविड हास्पिटल प्रारंभ होगा। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जल संसाधन एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लेकर शीघ्र इसके अमल के निर्देश दिए गए। मंत्री सिलावट ने बताया है कि इन सौ बिस्तर में बीस आयीसीयू और 40 एचडीयू/HDU और 40 ऑक्सीजन बेड रहेंगे। सांसद शंकर लालवानीविधायक आकाश विजयवर्गीयमहेन्द्र हर्डियापूर्व विधायक  सुदर्शन गुप्तामधु वर्मागौरव रणदिवे की उपस्थिति में सम्पन्न हुई बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया। मंत्री सिलावट ने इस बाबत विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ और रमेश मेंदोला से भी सहमति प्राप्त की। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्माकलेक्टर मनीष सिंहआयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पालडीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षितअधीक्षक एम.वाय. हॉस्पिटल डॉ. पी.एस. ठाकुर भी उपस्थित थे। 

     मंत्री सिलावट ने बताया है कि सौ बिस्तरों की सुविधा प्रारंभ करने के बाद क्रमिक रूप से अगले चरणों में बिस्तरों की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ायी भी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ