Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर में 120 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ

इंदौर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर ब्लॉक मुख्यालय में 120 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस कोविड केयर सेंटर में अलाक्षणिक मरीज़ों का उपचार किया जाएगा। मंत्री  सिलावट ने बताया है कि सांवेर के महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ यह कोविड केयर सेंटर इंदौर में राधा स्वामी सत्संग में बने कोविड केयर सेंटर का लघु रूप होगा। यहाँ भोजन, पानी एवं नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। मरीज़ों को बेहतर वातावरण दिया जाएगा तथा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए योगा भी कराया जाएगा। इसके अलावा धार्मिक विषयों पर आधारित चलचित्र और धारावाहिक भी दिखाई जाऐंगे। उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और पैरामेडिकल स्टॉफ उपलब्ध रहेगा। शुभारंभ के अवसर पर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव व तहसीलदार श्री तपिश पांडे सहित अन्य अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ