Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिविर में दस्तावेज लेकर पहुंचे, सत्यापन के बाद मिलेगा प्लॉट, न्याय नगर व श्री महालक्ष्मी नगर में जागी उम्मीद

 

य नगर और श्री महालक्ष्मी नगर में लगे शिविर में पीड़ित पहुंचे।

बुधवार को न्याय नगर और श्री महालक्ष्मी नगर के सदस्य बरसों से घर की अलमारी में रखे प्लॉट के दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंचे। रजिस्ट्री, रसीद का सत्यापन करने जिला प्रशासन, सहकारिता विभाग ने शिविर लगाया था। दस्तावेजों की जांच के बाद सदस्यों को प्लाॅट का आवंटन किया जाना है। संस्थाओं की वरीयता सूची, प्लॉट नंबर, रसीद के जरिए कितना पैसा भरा है, इन सब बातों की जांच के बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।

सहकारिता उपायुक्त एमएल गजभिये के मुताबिक न्याय नगर और श्री महालक्ष्मी नगर के सदस्यों को प्लाॅट आवंटित किए जाना हैं। आवंटन के पहले असल सदस्यों की सूची तैयार की जाना है। कोई बाहरी सदस्य, फर्जी रजिस्ट्री तो नहीं हुई, एक प्लाॅट पर अधिक दावेदार तो नहीं है, इसके लिए शिविर लगाया गया था। श्री महालक्ष्मी नगर में सदस्यों के समूह बनाकर प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। बुधवार को सदस्य मौके पर आए तो अपने साथ मिठाई भी लेकर आए थे।

12 से ठिकानों पर छापा- फरार भूमाफिया सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी व दीपक मद्दा की तलाश में एसआईटी ने 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी की। आरोपियों के घर के बाहर एक कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल की टीम 24 घंटे तैनात है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ