Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बॉबी को क्लीनचिट पर घमासान:सहकारिता : वकील को जवाब दिए थे, पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी; पुलिस : सहकारिता अफसरों ने कहा था-दस्तावेज में कोई गड़बड़ नहीं

 

  • पुलिस का कहना है कि खात्मा सहकारिता की रिपोर्ट पर ही काटा गया

भूमाफिया बॉबी छाबड़ा व संदीप रमानी को क्लीनचिट देने के भास्कर खुलासे के बाद सहकारिता व पुलिस विभाग आमने-सामने आ गए हैं। सहकारिता अफसरों का दावा है कि उन्होंने बॉबी के वकील को जवाब दिए थे, पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी। पुलिस का कहना है कि खात्मा सहकारिता की रिपोर्ट पर ही काटा गया। सवाल यह है कि बिना स्पष्ट लिखा-पढ़ी केस कैसे खत्म किया गया। इसके पहले भी कितने ही ऐसे खत्म किए जा चुके हैं।

और इधर 11 अन्य संस्थाओं में भी मद्दा की भूमिका संदिग्ध

इंदौर. जमीन की धोखाधड़ी में फरार भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा को लेकर चल रही प्रशासन की जांच में 11 से ज्यादा संस्थाओं में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। प्रशासन ने इस बारे में सहकारिता विभाग को और जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। पुख्ता प्रमाण मिलने पर इन मामलों में भी केस दर्ज कराए जा सकते हैं।

अभी मजदूर पंचायत गृह निर्माण सोसायटी में मद्दा को षड्यंत्र, धोखाधड़ी और कूटरचना का आरोपी बनाया है। प्रशासन ने शिकायत में यह भी पाया था कि अपने रिश्तेदारों के साथ भी मद्दा ने धोखाधड़ी की थी। हिना पैलेस की जो जमीन है, उसमें हरियाणा, श्रीराम और सारथी संस्था की भी जमीन शामिल हैं। इनमें 51 में से 23 सर्वे नंबर की जमीनें मद्दा के नाम से हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ