Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बीआरटीएस पर शाम 4 बजे की घटना:नशे में धुत युवक-युवतियों की कार ने सिग्नल पर खड़ी विधायक की गाड़ी को ठोंका

 

युवक-युवतियों की गाड़ी (ऊपर) में शराब भी मिली है। विधायक की गाड़ी को टक्कर लगी तो एक के बाद एक चार गाड़ियां टकराईं।
  • सिग्नल पर खड़ी मांधाता विधायक की कार को टक्कर मारी

गीता भवन चौराहा बीआरटीएस पर शनिवार शाम 4 बजे 100 से ज्यादा की स्पीड से आए कार सवार युवक-युवतियों ने रेड सिग्नल पर खड़ी मांधाता विधायक की कार को टक्कर मार दी। पलासिया पुलिस के अनुसार, मांधाता विधायक नारायण पटेल के बेटे प्रीतम पटेल ने बताया कि उनके दादा कमल पटेल का इलाज चल रहा था। शनिवार को चाचा सुरेंद्र पटेल दादा कमल पटेल को डिस्चार्ज करवाकर सफारी कार में खंडवा लेकर जा रहे थे।

गीता भवन चौराहे पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से काले रंग की नेक्सन कार (एमपी 09 सीजेड 6087) काफी तेजी से आई। कार चालक ने ब्रेक ही नहीं लगाया। वह सीधे एमएलए लिखी विधायक की सफारी में टकराई। टक्कर लगने से सफारी आगे वाली कार से और आगे वाली उसके आगे वाली कार से टकराई। विधायक के पुत्र का आरोप है कि कार में युवक-युवतियां नशे में थे। उनकी कार में शराब भी मिली है।

शराब छोड़कर भागे

प्रीतम पटेल के अनुसार टक्कर लगने के बाद दो युवक और दो युवतियां भाग निकले। जब लोग कार के पास पहुंचे तो उसमें शराब की बॉटल और अन्य सामान था। ऐसा लग रहा था कि वे चलती कार में ही शराब पी रहे थे। नशे के कारण ही उन्होंने सिग्नल नहीं देखा।

कार जब्त करवाई

सूचना पर पुलिस नेक्सन कार को थाने ले आई। वहीं विधायक के ड्राइवर ने थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत की है। परिजन का कहना है कि उनकी कार ऊंची (सफारी) थी, वरना हादसा बड़ा हो सकता था। ऊंचाई के कारण पीछे बैठे बुजुर्ग को ज्यादा चोट नहीं आई। हालांकि कुछ अन्य कार सवारों ने अपने साथ बैठे दो लोगों के एमवायएच में मेडिकल भी कराए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ