Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी किये

             अपर कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल को एडीएम मुख्यालय का कार्य सौपा गया है। श्री अग्रवाल हिन्दु मैरिज एक्ट एवं विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरणों का निराकरणराहत एवं पुनर्वासशस्त्र नियमो के अंर्तगत लायसेंस से संबंधित समस्त कार्यवाही (अनुज्ञप्ति लिपिक)पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव एक्ट के अंर्तगत अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना एवं इससे संबंधित अन्य कार्यहोमगार्डनागरिक सुरक्षा संबंधी कार्यवाहीकेन्द्रीय जेल/जिला जेलनगर विकास यातायात समिति सम्बन्धी कार्यअल्पसंख्यक आयोगएसिड अनुमतिप्रेस रजिस्ट्रीकरण तथा भारतीय नागरिता एवं पासपोर्ट सम्बन्धी कार्य एवं अन्य कार्य देखेंगे। उन्हें आबकारीपरिवहन (आरटीओ) का प्रभारी भी बनाया गया है।

            इसी अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा को पेयजल शाखा एव परिवहन(ग्रामीण)राहत शाखाप्रतिलिपिचरित्र सत्यापनमानव अधिकार शाखारोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालयसंस्कृति/ पुरातत्व एवं पर्यटन प्रकोष्ठआपदा प्रबंधनसत्कार (प्रोटोकॉल)शाखाआवक जावक शाखाजिला बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य अर्बन हेल्थसांख्यिकी लिपिक, (एस.डब्ल्यू)जनगणनावरिष्ठ लिपिकअल्प बचत ब्रिस्क संस्थागत वित्तए.डी.एम. मुख्यालय के मार्गदर्शन में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आदि कार्य सौंपे गये हैं। श्री शर्मा  कोविड-19 के अन्तर्गत थाना क्षेत्र जूनी इन्दौररावजी बाजारभंवरकुआपढ़रीनाथ छत्रीपुरासराफामल्हारगंजसदर बाजारएरोड्रमगांधी नगरअन्नपूर्णाचन्दन नगरराजेन्द्र नगरद्वारकापुरी का कार्य भी देखेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ