Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नये मतदाताओं को ई-ईपिक डाऊनलोड की सुविधा

            भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई-ईपिक की शुरूआत गत 25 जनवरी 2021 को 11 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर से की गई है। आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान जोडे गये नवीन मतदाताओं को ई-मतदाता पहचान पत्र मुद्रित किये जाने हेतु उनके मोबाईल नम्बर पर एक लिंक प्रदान की गई हैजिसका उपयोग कर ई-ईपिक डाऊनलोड किया जा सकता है।

            उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुलचंद्र सिन्हा ने बताया कि गत 25 जनवरी 2021 के पश्चात् ई-ईपिक डाउनलोड करने के इच्छुक व्यक्ति को वोटर पोर्टल NVSP अथवा वोटर हेल्पलाईन ऐप के जरिये register/login करना होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात रिफरेन्स नम्बर प्रविष्ट करने पर ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिये OTP प्रमाणन उनके द्वारा दर्ज मोबाईल नम्बर पर किया जा सकेगा। OTP वेरिफिकेशन के पश्चात ई-ईपिक डाऊनलोड किया जा सकेगाविगत 25 नवम्बर 2020 के पश्चात मतदाता सूची में दर्ज किये गये नवीन युवा मतदाताओं से अपील की गई है कि आयोग की इस विशेष पहल का लाभ लेते हुए ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ