Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर: जिला प्रशासन ने सोमवार को तिल्लौर खुर्द में अवैध खनन के मामले में चार डंपर और एक पोकलेन मशीन जब्त


इंदौर | जिला प्रशासन ने सोमवार को तिल्लौर खुर्द में अवैध खनन के मामले में चार डंपर और एक पोकलेन मशीन जब्त की है। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि खनिज अधिकारी जीएस भिड़े, निरीक्षक सीएस डामोर, आलोक अग्रवाल की टीम ने छापा मारा।


कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश पर खनन करने वालों के खिलाफ प्रकरण तैयार कर खनिज नियम अंतर्गत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान चारों डंपर पर मां वैष्णो डेवलपर्स मालिक अनिल यादव पता रतनदीप कॉम्प्लेक्स नौलखा बस स्टैंड के नाम पर पंजीकृत है।


पोकलेन मशीन बिना नंबर की है। यह भी अनिल यादव की बताई गई। मौके पर तीन ड्राइवर अब्दुल कादिर, मोहम्मद रफीक, गुलाम-ए-मुस्तफा सभी निवासी ग्राम बाकी जिला सीधी व चौकीदार रघुनाथ मिले। सभी के बयान लिए जा रहे हैं। अपर कलेक्टर बेडेकर ने बताया कि राजस्व की टीम मौके पर जाकर निकाली गई मुरम और चोरी की गई पेनल्टी की गणना करेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ