Header Ads Widget

Responsive Advertisement

1276 कॉलोनी के बच्चे अब इंदौर के स्वच्छता रेंजर्स; कचरे का 6 लेवल पर सेग्रिगेशन, गीले कचरे से घर-घर खाद बनाना


कार्यक्रम में बच्चों ने मंच पर स्वच्छता का संदेश दिया।

बावरा मन देखने चला सपना, स्वच्छता में हर बार लगातार बार-बार नंबर वन बनता रहे इंदौर अपना। यह पंक्तियां ख्यात लेखक स्वानंद किरकिरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर में आयोजित संकल्प 2021 कॉन्क्लेव में सुनाई। उन्होंने कहा वे जब भी साथी अभिनेताओं के साथ इंदौर आते हैं तो गर्व की अनुभूति होती है। सेन फ्रांसिस्को से इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शरीक हुए सैप टेक्नोलॉजी के ग्लोबल मार्केटिंग हेड राजीव नेमा ने इंदौरी शैली में ही इंदौर का गुणगान करते हुए कहा, इंदौर ने स्वच्छता में बहुत ही तिरभिन्नाट काम किया।


रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित कॉन्क्लेव में स्वच्छता रेंजर्स अभियान को लॉन्च किया गया। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया, 1276 कॉलोनियों और 76 रहवासी सोसायटी में 10 से 16 साल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन स्वच्छता रेंजर्स के रूप में किया जाएगा। इस मौके पर पद्मश्री डॉ. जनक पलटा ने कहा, हम सभी को नो वेस्ट ऑफ एनर्जी पर कार्य करना चाहिए। किसी भी प्रकार से एनर्जी को वेस्ट न करें। इंदौर को प्लास्टिक मुक्त करना है।


इंदौर स्वच्छता रैंकिंग में इन्हें मिला क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा अवॉर्ड
हाॅस्पिटल : चोइथराम, शैल्बी, युरेका हॉस्पिटल
होटल : श्रीमाया, रेडिसन, मेरिएट
स्कूल : अग्रवाल स्कूल, डेली कॉलेज, लोकमान्य विद्या निकेतन
रहवासी संघ : आरआर कैट, परमाणु नगर, विक्टोरिया अर्बन
मार्केट : राजेंद्र नगर, सराफा, सी-21 मॉल
सरकारी ऑफिस : आईटी पार्क, एसजीएसआईटीएस, बीएसएफ पोस्ट ऑफिस


2021 के लिए संकल्प




  • इंदौर संकल्प 2021 पत्र में जीरो वेस्ट वार्ड की परिकल्पना को साकार करना।

  • जल स्रोतों का सतत संरक्षण।

  • 3 आर (रिडयूस, रीयूज, रिसाइकिल) को बढ़ावा देना।

  • कचरे का 6 लेवल पर सेग्रिगेशन व गीले कचरे से घर-घर खाद का निर्माण करना।

  • सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल वस्तुएं व पैकिंग मटेरियल का उपयोग न करके कपड़े के थैले व ईकोफ्रेंडली वस्तुओं का उपयोग करना।

  • जनभागीदारी से शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाना, क्लीन इंदौर ग्रीन इंदौर की आबो-हवा के लिए पौधरोपण शामिल है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ