Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अलादीन का चिराग' दिखाया और डॉक्‍टर से ठग लिए 2 करोड़ 62 लाख रुपए, जानिये क्‍या है मामला


आज भी लोग अंधविश्वास में फंसकर अपना सबकुछ लुटा रहे हैं। बात तब और गंभीर हो जाती है, जब उच्च शिक्षित लोग भी इसमें फंस जाते हैं। कुछ ऐसे ही अंधविश्वास में फंसाकर इकरामुद्दीन ने पत्नी समीना और अपने बहनोई अनीस के साथ मिलकर डाक्टर लईक अहमद का सब कुछ लूट लिया। अलादीन का कथित "जादुई चिराग" दिखाकर इकरामुद्दीन ने डाक्टर से दो करोड़ 62 लाख की रकम वसूल ली। हैरत की बात है कि डाक्टर ने 42 लाख की रकम फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर इकरामुद्दीन को सौंप दी। इसके अलावा इकरामुद्दीन ने डाक्टर की उम्र बढ़ाने के लिए 75 लाख की दवाइयां भी दी हैं। सबकुछ लुटने के बाद ही डाक्टर ने तांत्रिक क्रिया करने वाले इकरामुद्दीन के खिलाफ एसएसपी को शिकायत की थी।


मेरठ में डाक्टर लईक अहमद का एक क्लीनिक है। डाक्टर ने बताया कि इकरामुद्दीन ने अपनी मां का उपचार उनसे कराया था। उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। इकरामुद्दीन ने अपनी पत्नी समीना और बहनोई अनीस के साथ मिलकर पांच किलो वजनी सोने का "जादुई चिराग" दिखाया। कहा कि यह अलादीन का चिराग है जो आपकी सभी इच्छा पूरी करेगा। उसकी कीमत डेढ़ करोड़ बताई। इसी बीच लईक अहमद का बेटा बीमार हो गया। उसे दिल्ली में भर्ती कराया गया। उस समय इकरामुद्दीन ने बेटे को ठीक करने के लिए साढ़े 12 लाख की दवाइयां दीं। उसके बाद परिवार को जान का खतरा बताकर 25 लाख की रकम ली। फिर लईक अहमद की उम्र बढ़ाने का झांसा देकर 75 लाख ले लिए। इतना ही नहीं, बैंक से लईक अहमद का 42 लाख का होम लोन मंजूर करा कर इकरामुद्दीन ने रकम कब्जे में ले ली। अब तक इकरामुद्दीन करीब दो करोड़ 62 लाख की रकम ठग चुका है। इसके बाद लईक अहमद कर्जदार हो गए। तब उन्होंने इकरामुद्दीन से रकम वापस मांगी। उसने बताया कि कलियर (उत्तराखंड) से तांत्रिक आएंगे, जो रकम को दोगुना कर देंगे। उसके बाद आपको पूरी रकम मिल जाएगी। काफी समय बीतने के बाद भी तांत्रिक नहीं आए तो रकम मांगी गई। तब इकरामुद्दीन, अनीस और उसकी पत्नी समीना ने रकम देने से इन्कार कर दिया। पुलिस में मामले की शिकायत होने के बाद इकरामुद्दीन और अनीस को जेल भेजा जा चुका है। समीना की तलाश जारी है।







लईक ने अलादीन के जादुई चिराग के झांसे में आकर दो करोड़ 62 लाख की रकम दी है। पुलिस जांच कर रही है कि लईक के पास इतनी मोटी रकम कहां से आई। साथ ही रकम वसूलने वाले की भी जांच हो रही है कि उसके खातों में कितनी रकम शेष है। बैंकों से इकरामुद्दीन उसकी पत्नी समीना और बहनोई अनीस के खातों का रिकार्ड मांगा जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ